Uma Bharti Statement: सीएम मोहन को गुरु तुल्य मानती हूं, सीएम अपने को समय के साथ साबित करेंगे - उमा भारती
Uma Bharti Statement: भोपाल। फायर ब्रांड नेता उमा भारती एमपी में धार्मिक शहरों में शराबबंदी के फैसले पर खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने मोहन सरकार के इस कदम पर कहा कि शराब बंदी में एमपी मॉडल राज्य बने। पूर्ण शराबबंदी निडरता का फैसला है। वे मानती हैं कि हम गुजरात की तर्ज पर शराब बंदी कर सकते हैं। सीएम मोहन यादव को शराब से उतनी नफरत है जितनी मुझे है। दुकान के सामने कोई भी दारू नहीं पी सकते, इसके लिए दुकानदार जिम्मेदार हैं।
कई राज्यों ने लिया फैसला
सरकार ने 17 शहरो मे शराब बंदी की है। इसके राजस्व के नुकसान की भरपाई हो जाएगी। पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार ने की है। पुरानी शराब नीति 2023-24 दुरुस्त होनी चाहिए। गुजरात में पूर्ण शराबबंदी हैं। गुजरात के पैटर्न पर शराब बंदी हो सकती है। 2003 मे हमारे सामने मामला आया था। 30 स्थान निर्विवाद हैं लेकिन वहां पूजा नहीं हो रही है। रायसेन के किले में भगवान शिव की पूजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला अब केंद्र सरकार के पास है।
व्यापम से भी बड़ा घोटाला इसे बताया
परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की अकूत संपत्ति और फरारी पर उमा ने कहा कि अकेले सिपाही के पास से करोड़ों रूपए सामने आ रहे हैं। उमा भारती ने सौरभ शर्मा को भ्रष्टाचार का केंचुआ बताया। कहा कि अभी तो भ्रष्टाचार के अजगर निकले ही नहीं। उन्होंने कहा परिवहन नाके भ्रष्टाचार का गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धान्त पर कांग्रेस चलती तो BSP का उदय नहीं होता। देश 84 के दंगे कांग्रेस की सामंती सोच नहीं भूल सकते। दलित का शोषण नहीं होता तो BSP का उदय नहीं होता।
UCC पर उमा भारती ने कहा
देश में हिन्दू-मुस्लिम को समानांतर चलना है तो यूनिफार्म सिविल कोड जरूरी है। महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में हो रहे वायरल वीडियो पर कहा कि सोशल मिडिया बहुत बड़ा संरक्षक बन गया है। गंगा किनारे लाखों मुस्लिम रहते हैं। मुस्लिम गंगा में ही नहाते हैं। गंगा हिन्दू-मुस्लिम दोनों की है। मोहन भागवत के बयान पर कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा काशी मे खुदाई करने की जरूरत नहीं है। यह तीनों मामले देश का सेटलमेंट कर सकते हैं।
इस परियोजना से धन्य हो गई
केन-बेतवा परियोजना पर उमा भारती ने कहा कि इस योजना से तीसरी नदी का उद्गम होगा। यह योजना 8 साल में पूरी हो जाएगी। बाढ़ और सूखे का संतुलन कर रही है। 35 मिलियन हेक्टेयर जमीन संचित होगी और 44 हजार करोड़ रुपए की परियोजना हो गई। 2017 से 2024 तक मे बजट डेढ़ गुना हो गया। 2017 में ही केन बेतवा परियोजना शुरू होने वाली थी। मैं मोहन यादव के प्रयास से अभिभूत हो गई हूं। केन-बेतवा आ सकी ये मेरे लिए खुशी की बात है।
साथ ही उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात पर कहा कि वे खुद भारत रत्न हैं। भारत रत्न का फैसला समिति करती है और वही करेगी। सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले को एक्टिंग कहे जाने पर उमा भारती ने बयान दिया कि सैफ अली खान एक्टिंग कर सकते हैं लेकिन डॉक्टर एक्टिंग नहीं कर सकते। हमला हुआ है पूरे मामले की जांच भी हो रही है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)