Indore Police News: महिला पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पुलिसकर्मी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
indore police news  महिला पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

Indore Police News: इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पुलिसकर्मी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी है कि मृतक पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ थी और ड्यूटी खत्म होने के बाद घर पहुंची और घर पहुंचने के बाद अपने पिता से फोन पर बात की। पिता से फोन पर बात करने के कुछ घंटे बाद ही उसने इस तरह का कदम उठाकर आत्महत्या कर ली।

परिचित का फोन नहीं उठाया तो पता चला

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी उस समय लगी, जब उसके एक परिचित ने उसे फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह उसके घर पर पहुंचा तो घर का दरवाजा बंद था। जब काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक मानसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा, जहां वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

तीन वर्ष पूर्व ही पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार मानसी मोरडिया मूल रूप से सतवास की रहने वाली है। तीन वर्ष पूर्व ही उसने ट्रैफिक पुलिस (Indore Police News) में आरक्षक के रूप में पद ग्रहण किया था और उसकी पोस्टिंग इंदौर के महू चौराहे स्थित ट्रैफिक पुलिस में हुई थी। फिलहाल उसने किस कारण यह कदम उठाया इसके बारे में उसके परिजनों को भी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि मानसी जल्द ही छुट्टी पर जाने वाली थी जिसके चलते उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी थी और शादी में जाने के लिए उसने खरीदारी भी की थी।

पुलिस ने जब्त किया मृतका की मोबाइल फोन

इस संबंध में उसने अपने भाई को भी कुछ दिनों पहले फोन पर बात करते हुए जानकारी दी थी। मृतका को पेट संबंधी बीमारी भी थी। फिलहाल उसने इस तरह के कदम क्यों उठाया, इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को नहीं मिली है। साथ ही पुलिस (Indore Police News) ने जांच पड़ताल के दौरान मृतका मानसी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Damoh Police Big Action: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दमोह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

Retired Policeman House Raid: रिटायर्ड पुलिसकर्मी घंटे के हिसाब से देता है कमरे, शिकायत पर जांच जारी!

Guna Police News: ट्रैफिक पुलिस की गजब पहल, किया ऐसा नाटक कि राह चलते थम गए लोग

Tags :

.