Maihar Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल
Maihar Road Accident: मैहर। एमपी के मैहर नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसा होने से कई लोग घायल हो गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मैहर नेशनल हाईवे 30 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने की वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। सड़क हादसा सुबह 5:30 बजे का बताया जा रहा है।
बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नादन देहात थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। श्रद्धालुओं को लेकर यह बस सूरत से प्रयागराज की ओर जा रही थी तभी बरहिया के पास यह सड़क हादसा (Maihar Road Accident) हो गया। इस बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया है।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी के. एन. बंजारी ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों द्वारा हाईवे पर बस पलटने (Maihar Road Accident) की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही नादन देहात थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यात्री बस जो पलटी हुई थी, उससे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
(मैहर से पुष्पेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bus Accident News: भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलटी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
MP News: मध्य प्रदेश अपराधों में 3.53 फीसदी की कमी, पुलिस मुख्यालय और SCRB का बड़ा दावा!