MP Mausam News: एमपी के इन स्थानों पर अगले 48 घंटों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है।
mp mausam news  एमपी के इन स्थानों पर अगले 48 घंटों में हो सकती है बारिश

MP Mausam News: भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज बर्फीली हवाओं के चलते मौसम में खासी ठंडक है। दोपहर की तेज धूप जहां अभी से गर्मी का अनुभव करवा रही है वहीं शाम से लेकर सुबह तक की ठंड लोगों को कंपकंपा देती है। मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमी तट पर बन रहे विक्षोभ के चलते इस तरह का मौसम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव और ज्यादा बढ़ेगा और संभव है कि एक बार फिर से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आ जाए।

अगले 48 घंटों में हो सकती है राज्य में बारिश

मौसम विभाग (MP Mausam News) द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है और दिन में लग रही गर्मी भी ठंड में बदल सकती है। विभाग ने कहा है कि एमपी के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है जिसकी वजह से सर्दी बढ़ने की संभावनाएं बन रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से एमपी में एक्टिव हो जाएगा जिसके चलते ग्वालियर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, सागर तथा अन्य आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के प्रबल आसार हैं।

प्रदेश में बरसेगा ठंडी हवाओं का कहर

मध्य प्रदेश में वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं जो अधिक ठंडी नहीं है। परंतु 29 जनवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते वातावरण में अचानक बदलाव आएगा और उत्तरी हवाएं एक्टिव हो जाएंगी। इसके चलते आने वाले दो से तीन दिनों में राज्य के तापमान में अचानक गिरावट आएगी। मौसम (MP Mausam News) विभाग ने लोगों से सावधान रहने तथा सर्दी से बचने की सलाह दी है। विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि 5 फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और सर्दी धीरे-धीरे अलविदा विदा होने लगेगी। इसके बाद ही ठंड में कुछ राहत मिलेगी और वातावरण में गर्मी का अहसास होगा।

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

MP News: मध्य प्रदेश अपराधों में 3.53 फीसदी की कमी, पुलिस मुख्यालय और SCRB का बड़ा दावा!

MP News: 4 दिवसीय जापान दौरे पर सीएम मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

Tags :

.