MP EOW Raid: एमपी में एक साथ कई जगह EOW छापे, छतरपुर में विधायक ने समर्थकों के साथ टीम को घेरा
MP EOW Raid: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ालहरा कांग्रेस विधायक रामसिया भारती की घर पर ईओडब्ल्यू की टीम और पुलिस के साथ झड़प हो गई। दरअसल EOW टीम ने कल सदर घुवारा पटवारी देवेंद्र राजपूत के यहां छापा मारा था। छापे की सूचना मिलते ही विधायक और उनके समर्थको ने EOW की टीम को रात्रि में ही घेर लिया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घर के बाहर भीड़ देखकर ईओडब्ल्यू टीम के सदस्य भाग निकले हालांकि इसके बाद भी विधायक ने दो घंटे तक थाने में हंगामा किया और टीम सदस्यों पर एफआईआर लिखवाने के लिए अड़े रहे।
विधायक के भाई ने समर्थकों को पत्थरबाजी के लिए उकसाया
यही नहीं, विधायक के भाई तुलसी लोधी भी समर्थकों को टीम पर पत्थरबाजी करने के लिए उकसाते नजर आए। विधायक ने छापा मारने आई EOW टीम के खिलाफ पटवारी से आवेदन भी दिलवाया था। इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि वाद-विवाद जरूर हुआ था लेकिन समझाइश के बाद सब शांत होकर चले गए। हालांकि जो वीडियो सामने आए हैं, वे कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा में भी बालाघाट नगर प्रभारी के घर पर EOW ने मारा छापा
मध्य प्रदेश में ही सिवनी नगर पालिका सीएमओ और बालाघाट नगरपालिका प्रभारी दिशा डहरिया के छिंदवाडा नागपुर रोड स्थित घर पर भी EOW की टीमों ने छापा (MP EOW Raid) मारा। उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की गई थी जिस पर जांच करते हुए यह कार्रवाई की गई है। जबलपुर ईओडब्ल्यू के अधिकारी छह गाड़ियों में भरकर आए थे। आते ही उन्होंने घर पर सभी दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। दिशा डहरिया छिंदवाड़ा के चांद और हर्रई में भी रह चुकी है।
दिशा डहरिया के बालाघाट स्थित घर, कार्यालय पर भी मारा छापा
सरकार को दिशा डहरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें मिली हैं जिनके चलते उनकी जांच की जा रही है। जिले के वारासिवनी नपा में जून 2022 से पदस्थ नगरपालिका सीएमओ दिशा डेहरिया के सिवनी आवास के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यु) की टीम बालाघाट वारासिवनी के उनके आवास और कार्यालय में भी जांच करने पहुंची है। जांच (MP EOW Raid) बंद कमरे में की जा रही है, जिससे मीडिया को दूर रखा गया है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा से टीम सुबह यहां पहुंची थी। फिलहाल अभी तक किसी भी जांच अधिकारी ने मीडिया से चर्चा नहीं की है। जिससे यह साफ नहीं हो सका है कि जांच में उन्हें यहां से क्या मिला।
यह भी पढ़ें:
Ujjain EOW Raid: रिटायर्ड बैंक अधिकारी निकला 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक, पड़ी रेड