MP Dharm Parivartan: उमरिया में संगठनों की बैठक के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का काला खेल

बैठक में मौजूद एक महिला ने बताया कि हमे यहां होने वाली बैठक में बताया जाता है कि घर में उत्सव मत मनाओ, न करवा चौथ का व्रत रखो, न कोई भी उपवास रखो।
mp dharm parivartan  उमरिया में संगठनों की बैठक के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का काला खेल

MP Dharm Parivartan: उमरिया। जिला मुख्यालय उमरिया से सटी सिविल लाइन चौकी के पीछे एक मकान में हर रविवार रसोइया संघ की बैठक का आयोजन किया जाता है। उक्त बैठक में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की सूचना जैसे ही जिले के कुछ संगठनों को लगी, वे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्हें पता लगा कि यहां रसोइया संघ की बैठक चल रही है।

बैठक में शामिल महिलाओं से की गई थी पैसे की वसूली

पूछताछ के दौरान बैठक में मौजूद एक महिला ने बताया कि हमे यहां होने वाली बैठक में बताया जाता है कि घर में उत्सव मत मनाओ, न करवा चौथ का व्रत रखो, न कोई भी उपवास रखो। हमें कहा जाता है कि हर समाज एक बन जाओ। बैठक में बाहर से दो-तीन लोग आते हैं जो यह सब बातें बोलते हैं। किसी भी श्रमिक संघ की बैठक में इन बातों का होना बड़ा संदेह पैदा करता है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले की इन आदिवासी भोली-भाली महिलाओं से संगठन के नाम पर प्रत्येक महिला से ₹3000 की वसूली भी की गई है। साथ ही ड्रेस कोड के अनुसार सर्दियों को ड्रेस बांटने के लिए भी उनसे हजार रुपए से लेकर के ₹1200 तक की वसूली की गई है।

बांटने के लिए साड़ियां भी रखी हुई थी

मौके पर जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मौके पर भारी संख्या में साड़ीयां भी रखी हुई हैं जो कि उन महिलाओं को बांटी जानी थी जबकि अभी प्रदेश सरकार के द्वारा रसोइयों के लिए कोई निश्चित ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है। ऐसे में जिले में संगठन के नाम पर खुलेआम यदि धर्म परिवर्तन (MP Dharm Parivartan) का काला खेल खेला जा रहा है तो निश्चित रूप से यह अपराध की श्रेणी में आता है। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संदीप वाधवा, पवन त्रिपाठी और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त संधि की बैठक को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। हालांकि किसी तरह की लिखित शिकायत उनके द्वारा अभी सिविल लाइन चौकी में नहीं दी गई है।

पुलिस ने दी समझाईश

इस मामले में सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृजकिशोर गर्ग का कहना है कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़ी संख्या में महिलाओं का एकत्रीकरण (MP Dharm Parivartan) उक्त स्थल पर हुआ है। इस मामले में बैठक की संयोजक ममता पाल और मकान मालिक को बुलाकर समझाईश दी गई है कि इस तरह की किसी भी बड़ी बैठक के पहले कोतवाली में आकर सूचना जरूर दें। अगर बिना सूचना के कोई बैठक की जाएगी तो आप लोगों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।

(उमरिया से बृजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, फिर से बढ़ेगी ठंड

MP Teacher News: एमपी में अगले 3 महीनों के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां कैंसिल

MP Barwani News: शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं का यौन शोषण, FIR हुई दर्ज

Tags :

.