Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!

Bageshwar Dham Kanya Vivah: बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं का विवाह होगा। इसके लिए बागेश्वर पीठ के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बैठक की।
bageshwar dham kanya vivah  26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह  महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई

Bageshwar Dham Kanya Vivah: छतरपुर। जिले के बागेश्वर धाम में होने वाले 251 कन्या विवाह को लेकर पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने सर्व समाज की बैठक ली। यहां पर 22 फरवरी से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महामहोत्सव होगा। इसके बाद 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा।

बागेश्वर धाम में कन्या विवाह

108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियों सहित 251 कन्याओं का विवाह किया जाएगा। बुंदेलखंड की जात-पात और ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा। कोई बड़ा या छोटा नही रहेगा। 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है। इस आयोजन में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

Bageshwar Dham Kanya Vivah

कैंसर अस्पताल की सौगात

पहले चरण में 3 वर्ष में 100 विस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा। बागेश्वर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन का निमंत्रण भेजा। प्रयागराज महाकुंभ में मौतों के ऊपर दिए गए मोक्ष वाले बयान पर बाबा ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके बयान को उल्टे रूप से लिया। मुझे बहुत दुख है कि लोगों ने उसको जो समझा है मेरा मतलब वो नही था।

महाकुंभ को लेकर टिप्पणी को लेकर बागेश्वर महाराज बोले कि राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं। सनातन राजनीति का अड्डा नहीं है। हिंदुत्व राजनीतिक अड्डा नहीं है। महाकुंभ राजनीतिक बयान का अड्डा नहीं है। होने वाली घटना शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नही है। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान दिया। वे बोले कि महाकुंभ आस्था का अड्डा है, भरोसा का अड्डा है, संगम का अड्डा है, विश्वास का अड्डा है।

(छतरपुर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhopal News: आम बजट का आधार बनेगा एमपी का बजट, भाषण सुनकर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश

Godse Slogans Bhopal: भोपाल में लगे गोडसे मुर्दाबाद के नारे, बीजेपी-कांग्रेस में बीच सियासत गरमाई

Tags :

.