Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Shivraj Singh Ujjain: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे की शादी का कार्ड लेकर पत्नी और बेटे के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा की।
shivraj singh ujjain  महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान  बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Shivraj Singh Ujjain: उज्जैन। शहर में आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर में हाजिरी लगाई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी ओर बेटों के साथ बुधवार दोपहर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बेटे के शादी का कार्ड लेकर पहुंचे मंत्री

शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे के साथ उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के गर्भ ग्रह में पूजन अभिषेक किया। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान का विवाह है। बेटे कुणाल के विवाह का निमंत्रण भी (Shivraj Singh Ujjain) भगवान महाकाल को दिया। भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेकर अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी की पत्रिका उन्हें अर्पित की। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से उनके परिवार का सम्मान किया गया। शिवराज सिंह चौहान के साथ उज्जैन के स्थानीय नेता मौजूद रहे।

यह बोले शिवराज सिंह

मंत्री ने कहा कि अद्भुत आनंद में डूब गए। उनकी कृपा और आशीर्वाद सब पर बनी रहे। उज्जैन पर मध्य प्रदेश पर देश पर और महाकाल तो विश्व के हैं। वह सब का कल्याण करें। यही उनके चरणों में प्रार्थना है। आगे उन्होंने कहा कि जो उनकी भक्ति करता है, वह कहीं भी रहे उन्हीं का होता है। जब उन्होंने बुलाया तो भक्त चला आया। अच्छा काम जो जनकल्याण के लिए हो देश के हित के लिए हो वह सब करते रहें। यही चरणों में प्रार्थना है। आज उनको निमंत्रण भी दिया है। दोनों बेटों का विवाह है तो उनके बिना तो होगा नहीं। सपरिवार उनको आमंत्रित किया है और हम भी तो उनके परिवार हैं।

जानिए कब और किनसे होगी कुणाल की शादी

कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी। जबकि, कुणाल चौहान की शादी रिद्धि जैन से होगी। रिद्धि भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहती हैं और कुणाल की बचपन की दोस्त हैं। 23 मई 2024 को भोपाल में ही दोनों की सगाई हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (Shivraj Singh Ujjain) हैं। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि दोनों भोपाल में ही शादी के बंधन में बंधेंगे।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Tags :

.