Saurabh Sharma MP: धनकुबेर सौरभ शर्मा की सभी प्रोपर्टीज की होगी जांच, लोकायुक्त ने मांगा रिकॉर्ड
Saurabh Sharma MP: ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक और धन कुबेर सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस, भोपाल ने सौरभ शर्मा की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए लोकायुक्त पुलिस ने ग्वालियर पंजीयन विभाग को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि ग्वालियर में उसकी और उसके परिजनों की संपत्ति कहां-कहां है। वहीं लोकायुक्त से पत्र मिलने के बाद जिला पंजीयक के निर्देश पर उप पंजीयक सौरभ शर्मा की संपत्तियों की तलाश में जुट गए हैं।
भोपाल से पत्र भेज कर मांगी ग्वालियर स्थित प्रोपर्टी की जानकारी
परिवहन विभाग का चर्चित धन कुबेर एवं पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अभी लोकायुक्त पुलिस की हिरासत में है, जहां सौरभ से पूछताछ की जा रही है। लेकिन इसी बीच भोपाल से ग्वालियर पंजीयन विभाग को एक पत्र जारी कर सौरभ शर्मा और उसके परिवारजनों की संपत्ति की जानकारी मांगी गई है कि आखिर भ्रष्टाचार कर कमाई गई रकम की कितनी संपत्तियां ग्वालियर में मौजूद हैं। सौरभ शर्मा ग्वालियर का ही रहने वाला है, इसलिए ग्वालियर पत्र भेजा गया है।
ED और लोकायुक्त के निशाने पर है सौरभ से जुड़े लोग और उनकी प्रोपर्टीज
सौरभ की प्रोपर्टीज की रिपोर्ट तैयार करने में जुटी लोकायुक्त इसके साथ ही ED और लोकायुक्त पुलिस से अटैच सौरभ (Saurabh Sharma MP) की संपत्तियां कहीं बिक न जाएं, उसकी जानकारी भी पंजीयन विभाग को लोकायुक्त ने भेजी है। लोकायुक्त से मिले पत्र के बाद ग्वालियर जिला पंजीयक ने सभी उप पंजीयकों को सौरभ शर्मा की प्रोपर्टीज के संबंध में जानकारी जुटाने के निर्देश उप पंजीयकों को दिए हैं क्योंकि जिला ग्वालियर में पंजीयन विभाग में दो वृत्त हैं। वृत्त 01 में डबरा, भितरवार, लश्कर की संपत्तियां आती हैं जबकि वृत्त-02 में सिटी सेंटर और मुरार क्षेत्र आता है। सौरभ शर्मा ने ग्वालियर में किस वर्ष में कहां और कितनी संपत्ति खरीदी है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
सौरभ के पास मिली थी अकूत संपत्ति
गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ था, साथ ही सौरभ के मौसेरी जीजा विनय हासवानी के भोपाल स्थित फॉर्म हाउस पर 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए मिलने के बाद सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma MP) के खिलाफ ED ने भी केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि रजिस्ट्री नंबर या महीने के हिसाब से रजिस्ट्री सर्च होती है। यदि पंजीयन विभाग में किसी रजिस्ट्री का डेटा सर्च किया जाना है तो उसके लिए रजिस्ट्री नंबर होना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं है तो साल और महीने के हिसाब से तलाशी जा सकती है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा ने जताई जानलेवा हमले की आशंका, कोर्ट में लगाई याचिका