Jabalpur Crime News: कलयुगी बेटे ने मां को धक्के देकर निकाला, बहन से सरेराह की मारपीट, संपत्ति विवाद पर बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा

Jabalpur Crime News: जबलपुर। संस्कारधानी में संस्कारहीनता का मामला शनिवार को उस वक्त देखने मिला, जब संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई। जबलपुर के इस कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को दुकान से धक्का देकर...
jabalpur crime news  कलयुगी बेटे ने मां को धक्के देकर निकाला  बहन से सरेराह की मारपीट  संपत्ति विवाद पर बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा

Jabalpur Crime News: जबलपुर। संस्कारधानी में संस्कारहीनता का मामला शनिवार को उस वक्त देखने मिला, जब संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई। जबलपुर के इस कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को दुकान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और बीच बचाव करने पहुंची छोटी बहिन के साथ मारपीट कर सड़क पर घसीट दिया। पारिवारिक और संपत्ति विवाद का ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा। इसका किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

संपत्ति विवाद में मां को दिया धक्का

लार्डगंज क्षेत्र में रहने वाली रीति गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी मां सुगंधी गुप्ता (70 वर्ष) रानीताल के पास पुश्तैनी दुकान में बैठती थीं। लेकिन, दुकान पर उनके बेटे मनीष गुप्ता की काफी समय से नियत है। और वह संपत्ति पर जबरिया कब्जा कर हथियाना चाहता है। इसके लिए (Jabalpur Crime News) वह मां की दुकानदारी बंद करवाना चाहता था। मनीष ने 26 अगस्त 2024 को अपनी मां को घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया था, तब से मां सुगंधी गुप्ता अपनी बेटी रीति गुप्ता के घर पर लार्डगंज में रह रही है। मां को दुकान से जबरन हटाने और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए बेटे मनीष ने मां के साथ बदसलूकी की और धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया।

मां को बचाती बहन से मारपीट

पीड़िता ने बतााया कि जब उसने मां के साथ बदसलूकी का विरोध किया, तो भाई ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भाई ने बहन की चोटी पकड़ कर सड़क तक घसीट दिया और सरेराह मारपीट करने लगा। इसे देख दुकान के बाहर सड़क पर लोगों का मजमा लग गया। लार्डगंज थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मनीष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। विवेचनाधिकारी रामकुमार के मुताबिक मां-बेटा और बहन के बीच संपत्ति विवाद है। जिसके कारण मारपीट की घटना सामने आई है। मां सुगंधी और और बहन रीति गुप्ता की शिकायत पर मनीष गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :

.