Mahakumbh Snan: एकादशी पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लगा 20 किमी. लंबा जाम
Mahakumbh Snan: रीवा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए देश भर से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में आज एकादशी के पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज जा रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए एमपी-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन ने वाहनों को रोक दिया है। प्रशासन द्वारा इस तरह वाहनों को रोके जाने से वहां पर लगभग 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
मात्र 6 घंटे में 14 हजार वाहन पहुंचे
किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए इन वाहनों को धीरे-धीरे प्रयागराज के लिए रवाना किया जा रहा है। प्रयागराज में बढ़ती भीड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और शुक्रवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान लगाते हुए व्यवस्थाएं की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मात्र छह घंटे की समयावधि में ही सोहागी टोल प्लाजा से करीब 14 हजार वाहन प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh Snan) के लिए निकल चुके थे। भीड़ बढ़ती देख कर एमपी में वाहनों को रोकने के आदेश जारी किए गए।
वाहनों को रोका तो लगा 20 किलोमीटर लंबा जाम
प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने करीब तीन बजे से बॉर्डर पर वाहनों को रोकना शुरु किया, जिससे सुबह होते-होते करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जब प्रयागराज में भीड़ कम होगी, उसके बाद एमपी से वाहनों को रवाना किया जाएगा। हालांकि प्रशासन ने रैन बसेरा सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के रुकने और भोजन आदि की व्यवस्था की है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh Snan) में गंगा स्नान करने के लिए दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में भीड़ बढ़ने की वजह से एमपी में वाहनों को रोका जा रहा है।
(रीवा से लवकुश की रिपोर्ट)Mahakumbh Snan: devotees gathered for Ganga snan on Ekadashi, 20 km long traffic jam
यह भी पढ़ें:
Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद सभी VVIP पास रद्द, मेला क्षेत्र बना नो-व्हीकल जोन