MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?

MP News: भोपाल। बीजेपी ने हालिया चुनावों में बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा और उसकी रणनीति के मुताबिक उसे परिणाम भी मिले। एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा में उसने सीएम फेस डिक्लेयर नहीं किया। प्रदेश का चुनाव हो, छत्तीसगढ़, ओडिशा,...
mp news  क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल  ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार

MP News: भोपाल। बीजेपी ने हालिया चुनावों में बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा और उसकी रणनीति के मुताबिक उसे परिणाम भी मिले। एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा में उसने सीएम फेस डिक्लेयर नहीं किया। प्रदेश का चुनाव हो, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा या फिर महाराष्ट्र चुनाव। इन चुनावों में उसने सीएम फेस के बिना चुनाव लड़ा। इसकी वजह पार्टी की अंदरूनी रणनीति मानी जाती रही है। इस जरिए पार्टी आलाकमान अपने कार्यकर्ताओं और जनता को चौंकाने वाला चेहरा देती है।

बिना फेस के चुनाव बना चर्चा

एमपी में चुनावी कमान शिवराज सिंह ने सम्भाली लेकिन नतीजों के बाद पार्टी ने मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाया। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने। चुनावी नतीजों के बाद ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हुआ। इसी तरह हरियाणा और ओडिशा (MP News) में भी हुआ। दिल्ली में चुनाव पूर्व यहां भी किसी एक नाम को सामने नहीं रखा गया। इससे पार्टी को फायदा ये हुआ कि नेता से लेकर कार्यकर्ता बिना गुटबाजी और पूरे मन से बूथ तक पहुंचा और पार्टी को वोट दिलाया।

क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित?

वरिष्ठ पत्रकार प्रवाल सक्सेना कहते हैं कि दिल्ली में कौन मुख्यमंत्री होगा, इसका फैसला बिहार को सेंटर में रखकर होगा। अमित शाह भी कह चुके हैं कि इस बार बिहार में बीजेपी अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। लोकसभा चुनाव में हार खाने के बाद बीजेपी ने ओबीसी और दलितों का गठजोड़ बनाकर पहले की भांति चुनाव जीतने की रणनीति अपना ली। यहां तक सीएम प्रोजेक्ट नहीं करने की बात है तो पिछले चुनावों में बीजेपी ने इसी लाइन पर चलकर जमकर सफलता हासिल की है। वैसे भी मोदी व शाह की जोड़ी चौंकाने वाले नाम सामने लाती है। दिल्ली में मुख्यमंत्री पद पर कोई नया और चौंकाने वाला चेहरा ही सामने आएगा।

चर्चित चेहरों को मुख्यमंत्री बनाने से बची

बीजेपी को जिस तरह से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए बीजेपी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती। विधानसभा चुनावों में उसने एक्सपेरिमेंट किए और परिणाम उसके पक्ष में आए। दिल्ली वालों ने कई सालों तक मुख्यमंत्री के रुप में केजरीवाल को दिल दिया लेकिन इस बात इनका दिल बीजेपी पर आया। दावेदारों में लिस्ट में बीजेपी नेता मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत के साथ ही आशीष सूद टॉप ट्रेंड पर हैं।

MP News

महिला सीएम के नाम पर कयास

आतिशी के मुख्यमंत्री बनने और शीला दीक्षित को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला सीएम के नाम पर भी विचार कर सकती है। पहले भी बीजेपी सुषमा स्वराज को दिल्ली का cm बना चुकी है। इस दौड़ में राज्य की पूर्व सीएम और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसूरी स्वराज का नाम भी लिया जा रहा है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav: दिल्ली जीत पर बोले सीएम मोहन यादव, “कीचड़ में कमल खिल रहा है”

Delhi Chunav Result: अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी ने बचाई खुद की सीट

Tags :

.