अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान
MP Organ Donation भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार अब अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान देगी। इसके साथ ही प्रोत्साहन के अलावा अंगदान पर योजनाएं चालू करने जा रही है। ये ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एम्स अस्पताल (Donate Organs in Madhya Pradesh) में दौरे के दौरान की। सीएस एम्स भोपाल में हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात करने पहुंचे थे।
एम्स भोपाल में पहली ट्रांसप्लांट सर्जरी
बता दें कि, एम्स भोपाल की यह पहली ट्रांसप्लांट सर्जरी है। मरीज दिनेश करीब दो साल से बीमार थे। उनका हृदय सिकुड़ रहा था और वह मात्र 20% काम करने तक की स्थिति तक पहुंच गया था। उन्हें 22 जनवरी को एम्स में एडमिट किया गया था। 23 जनवरी को उनका हार्ट ट्रांसप्लांट (MP Organ Donation) किया गया। जिसके बाद सोमवार, 10 फरवरी को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। सीएम मोहन यादव ने मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है।
LIVE: AIIMS भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/JE9KdRT8Hz
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
अंगदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "अंगदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान (State Honors to Those Who Donate Organs) दिया जाएगा। इसके तहत, मृतक के परिवार की सहमति से उनके पार्थिव शरीर को उचित चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा और अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा, यदि अंगदान करने वालों के पास 'आयुष्मान कार्ड' नहीं है, तो सरकार बनवाकर देगी।"
प्रदेश में स्थापित होगा अंग प्रत्यारोपण संस्थान- CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने कहा, "प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित होगा, जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। साथ ही, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और प्रत्यारोपण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मरीजों के शीघ्र इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार करेगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।"
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Elephantiasis Disease: हाथी पांव बीमारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, आप भी रहें सतर्क