Agar Malwa Crime News: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज
Agar Malwa Crime News: आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक शर्मनाक खबर सामने आई है। आगर मालवा जिले में एक शिक्षक द्वारा स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है। पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
सुसनेर तहसील की है घटना
सुसनेर तहसील के गांव में स्थित शासकीय स्कूल में 8 फरवरी को परीक्षा के दौरान यह घटना हुई। शिक्षक राजकुमार माली ने नौवीं कक्षा की छात्रा को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। सोयत कला थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना उस समय हुई जब परीक्षा समाप्त होने के बाद अन्य छात्र जा चुके थे और पीड़िता अकेली रह गई थी। आरोपी शिक्षक ने इस मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की किस्मत से उसकी एक सहेली वहां पहुंच गई, जिससे वह बच गई।
पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना (Agar Malwa Crime News) परिजनों को बताई। पीड़िता ने अपने पिता, चाचा और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Rape Case: पांच साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची