Fake Students In Exam Center: एसएससी जीडी परीक्षा सेंटर से पकड़ाया फर्जी छात्र, दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा
Fake Students In Exam Center: आगर मालवा। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में छात्र की जगह दूसरा युवक पहुंचा था। परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। युवक के साथ छात्र को भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आज दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। प्रशांति धाम कॉलेज में एसएससी जीडी कॉस्टेबल परीक्षा का सेंटर बनाया गया है।
फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया
देशभर में आयोजित हो रही परीक्षा में 39,481 पदों के लिए लाखों विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। मंगलवार को प्रशांति धाम कॉलेज में ग्वालियर के रहने वाले धीरज तिवारी को परीक्षा में शामिल होना था। उसने अपने स्थान पर इंदौर के रहने वाले रवि मंडलोई को परीक्षा देने के लिए प्रशांतिधान कॉलेज भेजा। इस दौरान स्टाफ द्वारा परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के दस्तावेजों को जांच शुरू की गई। इस दौरान रवि मंडलोई को पकड़ा गया, वह धीरज तिवारी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। मामला गड़बड़ होने पर चिंतामण थाना पुलिस को सूचना दी गई और परीक्षा संबंधित दस्तावेजों को चेक किया गया।
इतने में तय हुई डील
इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रवि मंडलोई से पूछताछ की तो उसने बताया कि धीरज तिवारी ने 50 हजार रुपए परीक्षा के लिए दिए और 5000 एडवांस दे चुका है। वह भी कॉलेज कैंपस में ही मौजूद है। पुलिस ने रवि से रुपए जप्त किए और उसकी निशानदेही पर (Fake Students In Exam Center) कॉलेज कैंपस में घूम परी धीरज की तलाश कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ परीक्षा सेंटर पर मौजूद परीक्षा अधिकारी विजय सोनी को शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
(आगर से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: