MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त

इस बार एग्जाम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि केवल ऐसे स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां CCTV कैमरे, फर्नीचर, पीने का पानी और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था है।
mp board exam 2025  कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम  स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त

MP Board Exam 2025: ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए जिला ग्वालियर में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 10 केंद्रों को रिजर्व रखा गया है, जहां 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए एमपी बोर्ड की ओर से 110 केंद्राध्यक्ष और 110 सहायक केंद्राध्यक्ष की लिस्ट को स्वीकृत कर दिया गया है।

अकेले ग्वालियर जिले में 50 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

ग्वालियर अंचल में साल 2023 में MP बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान पेपर आउट होने के कुछ मामले सामने आए थे। इस बार भी ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के दौरान कुछ बड़े परिवर्तन किए हैं ताकि परीक्षाओं की गोपनीयता भंग ना हो। ग्वालियर जिले से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

पूरे जिले में कुल 92 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं

परीक्षाओं के सुचारु आयोजन के लिए पूरे ग्वालियर जिले में 92 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 43 सामान्य, 41 संवेदनशील और 8 अतिसंवेदनशील और 10 परीक्षा केंद्रों को रिजर्व में रखा गया है। इन सेंटरों पर परीक्षा से 30 मिनट पहले छात्र छात्राओं को कॉपी दी जाएगी। परीक्षाएं शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों का भी लगातार निरीक्षण किया जाएगा

इस बार एग्जाम (MP Board Exam 2025) की सबसे बड़ी खास बात यह है कि केवल ऐसे स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां CCTV कैमरे, फर्नीचर, पीने का पानी और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी लागू किए गए हैं जिनकी पालना कर एग्जाम को सुगमतापूर्वक पूरा करवाया जा सकेगा।

कलेक्टर प्रतिनिधि संभालेंगे एग्जाम की जिम्मेदारी

अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्र (MP Board Exam 2025) पर नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र के पास बने थाने से पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि और अधिकारी MP बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एप पर थाने से ही सेल्फी भेजेंगे। एमपी बोर्ड की ओर से थाने से लेकर परीक्षा केंद्र के रूट तक की संबंधित अधिकारी के मोबाइल से ही मॉनिटरिंग की जाएगी।

पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम रखेगी नजर

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र पर बोर्ड के अधिकारी, बोर्ड की ओर से गठित टीम, जिला शिक्षा अधिकारी की टीम की विशेष नजर रहेगी। पुलिस थाने से प्रश्न पत्र निकालने के बाद परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराए जाएंगे। पेपर के पैकेट भी परीक्षा केंद्र में लाने के बाद ही सीधे परीक्षा कक्ष (MP Board Exam 2025) में ही खोले जाएंगे। सोशल मीडिया पर सख्ती के साथ नजर रखी जाएगी और इसमें साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से भी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

MPPSC Exam Notification: एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, आयोग ने किया राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी

MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Tags :

.