Teacher Touch Student: टीचर 6 महीने से छात्रा को कर रहा था परेशान, बेड टच और इशारे से परेशान पीड़िता ने की शिकायत

Teacher Touch Student: ग्वालियर। जिले में मनचले कॉलेज टीचर की करतूत को कॉलेज की ही एक NCC की छात्रा ने उजागर किया। मामला ग्वालियर का है जहां मनचला टीचर छात्रा को कभी गुलाब देता तो कभी बेड टच करता था।...
teacher touch student  टीचर 6 महीने से छात्रा को कर रहा था परेशान  बेड टच और इशारे से परेशान पीड़िता ने की शिकायत

Teacher Touch Student: ग्वालियर। जिले में मनचले कॉलेज टीचर की करतूत को कॉलेज की ही एक NCC की छात्रा ने उजागर किया। मामला ग्वालियर का है जहां मनचला टीचर छात्रा को कभी गुलाब देता तो कभी बेड टच करता था। टीचर ने सारी हदें पार करते हुए छात्रा को खजुराहो ले जाने का दबाव बनाया तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। यहां छात्रा की शिकायत पर पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही।

छात्रा ने की टीचर की शिकायत

ग्वालियर शहर की नई सड़क स्थित माधव कॉलेज में BA सेकंड ईयर की छात्रा ने थाना जनकगंज पुलिस को एक शिकायत की। वह कॉलेज में NCC की कैडेट है और NCC के टीचर दिनेश सिंह कुशवाह उसे पिछले 6 माह से काफी परेशान कर रहे हैं। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि टीचर दिनेश उसके साथ अश्लील अभद्रता, कभी अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे तो कभी बेड टच करता है। विरोध करने पर किया NCC से निकालने की धमकी देता है।

Teacher Touch Student

टीचर की हरकतों से परेशान हैं छात्राएं

पीड़ित छात्रा का यहा भी आरोप है कि मेरे साथ कई और छात्राएं भी टीचर दिनेश की हरकतों से परेशान हैं। हद तो तब हुई जब आरोपी टीचर ने छात्रा को बैड टच करते हुए उसे अकेले खजुराहो ले जाने की फरमाईश रख दी। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को टीचर की करतूत बताई और कॉलेज प्रबंधन और पुलिस में शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी टीचर के खिलाफ निलबंन की करवाई शुरू कर दी। वहीं, पुलिस का भी कहना है कि छात्रा ने लिखित में शिकायत की है। उसकी शिकायत पर कॉलेज में जांच कमेटी बनाई गई। पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरे मामले की जांच कर रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मनचले पड़ोसी युवक ने युवती से की छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बना सगाई तुड़वा दी

Chhatarpur Rape Case: पांच साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची

Tags :

.