MP में सेना के जवान का अपहरण, 13 दिन बाद होश आने पर बदमाशों के चंगुल से ऐसे निकला, ट्रेन से फिल्मी स्टाइल में किडनैप

Indian Army Jawan Kidnapped बैतूल: मध्य प्रदेश में इंडियन आर्मी के जवान के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 13 दिन बाद होश आने पर सेना के जवान ने खुद को एक वाहन (Jawan Kidnapped Between Bhopal and Vidisha)...
mp में सेना के जवान का अपहरण  13 दिन बाद होश आने पर बदमाशों के चंगुल से ऐसे निकला  ट्रेन से फिल्मी स्टाइल में किडनैप

Indian Army Jawan Kidnapped बैतूल: मध्य प्रदेश में इंडियन आर्मी के जवान के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 13 दिन बाद होश आने पर सेना के जवान ने खुद को एक वाहन (Jawan Kidnapped Between Bhopal and Vidisha) में कुछ लोगों के साथ पाया। ऐसे में जवान बिल्कुल घबरा गया था। लेकिन, मुश्किल परिस्थितियों में भी हिम्मत रखते हुए चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर के पास सेना के जवान ने चार पहिया वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

MP में सेना के जवान का अपहरण

वाहन से कूदने के बाद सेना के जवान ने वहां मौजूद ग्रामीणों से मदद मांगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जवान को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जवान गुड्डू मुकेश गौड़ गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है और लेह लद्दाख में पदस्थ है। जवान महाराष्ट्र से 31 जनवरी को ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान भोपाल और विदिशा के बीच में ट्रेन के बाथरूम में अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर वॉर कर बेहोश कर  गुड्डू गौड़ का अपहरण कर लिया। इसके बाद बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर के पास जवान को होश आया। वाहन की गति धीमी देख जवान वाहन से कूद गया और किसी तरह से अपनी जान बचाई।

Indian Army Jawan Kidnapped

जवान की तलाश में आर्मी कमांडो और महाराष्ट्र पुलिस

वहीं, ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने और 13 दिनों तक पता नहीं चलने पर जवान को आर्मी कमांडो (Indian Army Jawan Kidnapped) एवं महाराष्ट्र पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी। वहीं, गुड्डू गौड़ का जिन्होंने अपहरण किया था वे मध्य प्रदेश के बैतूल जिले विकासखंड चिचोली आलमपुर नेशनल हाईवे से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान दवान अपहरणकर्ताओं की गाड़ी से कूद गया। फिलहाल अस्पताल में जवान का उपचार जारी है।

Indian Army Jawan Kidnapped

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

वहीं, जवान गुड्डू गौड़ ने बताया कि उसके साथ बहुत मारपीट की गई है। अपहरणकर्ताओं ने  बहुत ज्यादा टॉर्चर किया। गाड़ी से कूदने के बाद जवान जैसे-तैसे मोतीपुर जोड़ पहुंचा। जैसे ही आर्मी का कार्ड दिखाए, उसके बाद दुकान पर खड़े लोगों ने की मदद की। स्थानीय लोगों ने देखा कि जवान के शरीर पर औजार के छोटे-छोटे निशान लगे हुए थे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने जवान के परिजनों को तत्काल सूचित किया और डायल 100 को फोन किया।

Indian Army Jawan Kidnapped

आखिर किसने की थी जवान की किडनैपिंग?

समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने अपनी कार से तत्काल स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में पहुंचाया। फिलहाल, स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर सेना के जवान के परिजनों एवं उनके हेड क्वार्टर में घटना की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही आगरा से कमांडो ने आकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सेना के जवान का अपहरण (Indian Army Jawan Kidnapped In MP) करने वाले कौन थे।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Kidnapping Case: शिवाय को मुरैना में छोड़कर भागे किडनैपर, पुलिस ने बच्चे को माता-पिता को सौंपा

ये भी पढ़ें: सांसद दर्शन सिंह ने उठाया था नर्मदा में उत्खनन मामला, कांग्रेस बोली हम कर रहे रिसर्च, नेताओं का नाम करेंगे उजागर

Tags :

.