Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका

Guna Crime News: गुना। जिले के धरनावदा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 15 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजीव नट के रूप में हुई, जो शुक्रवार शाम से लापता था। शव कुएं...
guna crime news  खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव  बंधे हुए थे हाथ  हत्या की आशंका

Guna Crime News: गुना। जिले के धरनावदा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 15 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजीव नट के रूप में हुई, जो शुक्रवार शाम से लापता था। शव कुएं में रस्सी से बंधा हुआ मिला, जिससे परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया और जांच की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव कक्षा 9 का छात्र था। शुक्रवार दोपहर वह स्कूल से लौटने के बाद खेत पर पक्षियों को भगाने गया था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

कुएं में मिला बच्चे का शव

रातभर गांव के लोग और परिजन उसे इधर-उधर ढूंढते रहे। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह एक किसान जब अपने कुएं पर गया तो उसने कुएं में एक शव तैरते हुए देखा। पास जाकर देखने पर शव की पहचान राजीव नट के रूप में हुई, जिसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। राजीव का शव मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया। उनका कहना है कि राजीव का किसी से कोई विवाद नहीं था लेकिन गांव में पिछले कुछ दिनों से मोटर चोरी की घटनाएं हो रही थीं।

Guna Crime News

पुलिस जांच में जुटी

परिजनों को शक है कि शायद राजीव ने किसी को चोरी करते हुए देख लिया होगा, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई। शव की स्थिति को देखते हुए भी हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है और कहा कि अगर यह हत्या है तो अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पति की हैवानियत, पत्नी की आंख, चेहरे और गुप्तांग पर किए वार

MP Barwani News: बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत के चलते हर घर हुआ बर्बाद

Tags :

.