​​Gwalior Crime News: ग्वालियर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बहू के साथ की छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े

​​Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ससुर-बहू के पवित्र रिश्ते को ताक पर रखकर एक ससुर ने बेटे की नवविवाहिता पत्नी को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित बहू किसी तरह...
​​gwalior crime news  ग्वालियर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बहू के साथ की छेड़छाड़  कपड़े भी फाड़े

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ससुर-बहू के पवित्र रिश्ते को ताक पर रखकर एक ससुर ने बेटे की नवविवाहिता पत्नी को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित बहू किसी तरह खुद को बचाकर अपने कमरे में पहुंची और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जब पीड़िता का पति घर आया तब उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी।

ससुर ने बहू के साथ की छेड़छाड़

बता दें कि, पूरी घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र (Gwalior Crime News) की है। जानकारी के अनुसार जैसे ही पीड़िता का पति घर आया उसने अपने पति को आपबीती बताई। उसके बाद पीड़िता पति के साथ थाने पहुंची और पूरी मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जैसे ही पीड़िता अपने पति के साथ थाने गई और इसकी भनक पीड़िता के ससुर को लगी तो ससुर मौका पाकर घर से फरार हो गया। पुलिस की टीम आरोपी ससुर को गिरफ्तार करने के लिए उसके संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

​​Gwalior Crime News

यह है पूरा मामला?

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र (Gola Ka Mandir Police Station) में रहने वाली पीड़ित नव विवाहिता का पति एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। जैसे ही पीड़िता का पति ड्यूटी के लिए निकला तो उसके ससुर ने ऊपर आकर दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद जब वह गेट लगाने के लिए आई तो आरोपी ससुर ने उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर दूसरे कमरे में पहुंची और गेट बंद कर अपनी लाज बचाई। फिर इस पूरी घटना की सूचना उसने अपने पति को दी।

आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

जैसे ही घटना की जानकारी पीड़िता के पति को लगी तो वह तत्काल (Gwalior Crime News) घर आया। इसके बाद पीड़िता अपने पति को साथ लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है, "पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने में आकर अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Road Accident: ‘ब्लैक स्पॉट’ पर हर साल बढ़ रहे हैं एक्सीडेंट के मामले, पिछले 4 सालों में 1400 की मौत

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में नाबालिग छात्र ने खुद के अपहरण की रची ऐसी साजिश, 2 जिले की पुलिस भी रह गई दंग, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :

.