MP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी तो हो सकती है 3 साल तक की जेल
MP Board Exam: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में जिन अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य शासन द्वारा उनकी सेवाएं अत्यावश्यक सेवाएं घोषित कर दी गई हैं। 15 फरवरी से 15 मई 2025 तक की अवधि के लिये इन शासकीय सेवकों की सेवाएं अत्यावश्यक घोषित की गई हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस आशय के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है।
सेवाओं में बाधा पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित आदेश के उल्लंघन पर “मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 1979” की धारा-4, 5 व 7 के तहत दण्डनीय कार्रवाई की जायेगी। जिसमें तीन साल तक के कारावास का प्रावधान है। इसलिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई गई है। वे निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर ऐसी हैं तैयारियां
इस बार मध्य प्रदेश 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (MP Board Exam 2025) 27 फरवरी से 21 मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में करीब 16.60 लाख स्टूडेंट्स एग्माज देने वाले हैं। इसमें 10वीं में 9.53 लाख और 12वीं में 7.06 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश में 3887 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश के 11 जिलों के 222 संवेदनशील और 340 अति संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।
ग्वालियर में 50,000 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए जिला ग्वालियर में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 10 केंद्रों को रिजर्व रखा गया है, जहां 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही परीक्षाओं को लेकर MP बोर्ड की ओर से 110 केंद्राध्यक्ष और 110 सहायक केंद्राध्यक्ष की लिस्ट को स्वीकृत कर दिया गया है।
परीक्षा के लिए इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा (MP Board Exam) केंद्र के पास बने थाने से पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।कलेक्टर प्रतिनिधि और अधिकारी MP बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एप पर थाने से ही सेल्फी भेजेंगे। MP बोर्ड की ओर से थाने से लेकर परीक्षा केंद्र के रूट तक की संबंधित अधिकारी के मोबाइल से ही मॉनिटरिंग की जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र पर बोर्ड के अधिकारी, बोर्ड की ओर से गठित टीम, जिला शिक्षा अधिकारी की टीम की विशेष नजर रहेगी।
इस तरह होगी परीक्षा
पुलिस थाने से प्रश्न पत्र निकालने के बाद परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराए जाएंगे। पेपर के पैकेट भी परीक्षा केंद्र में लाने के बाद ही सीधे परीक्षा कक्ष में ही खोले जाएंगे। सोशल मीडिया पर सख्ती के साथ नजर रखी जाएगी और इसमें साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से भी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। ताकि परीक्षा (MP Board Exam) में कोई गड़बड़ी न हो।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त
MP Board ने बदला 10वीं, 12वीं एग्जाम टाइम टेबल, जानिए अब कब होंगे