Shivpuri News: पुलिस ने 84 किलो गांजा और दो आरक्षकों समेत तीन को धर दबोचा, 34 लाख का माल जब्त

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के करैरा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा, दो कार और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
shivpuri news  पुलिस ने 84 किलो गांजा और दो आरक्षकों समेत तीन को धर दबोचा  34 लाख का माल जब्त

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के करैरा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा, दो कार और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में गुना की 26वीं बटालियन के दो आरक्षक भी शामिल हैं, जो अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त पाए गए। इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी कमल सिंह राजपूत निकला, जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गुना बटालियन के आरक्षक तस्करी में शामिल

पुलिस कंट्रोल रूम पर एडिशनल एसपी संजीव मुले ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया करैरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई से पिछोर होते हुए करैरा में गांजा सप्लाई करने के लिए दो कारें आ रही हैं। पुलिस ने गणेश घाट, करैरा के पास चेकिंग लगाई और संदिग्ध वाहनों को रोकने का प्रयास किया। पहली कार स्विफ्ट (MP 67 C 1308) को रोका गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस को देखते ही एक आरोपी भाग निकला, जबकि दो को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुना की 26वीं बटालियन के आरक्षक उपेंद्र भदौरिया (42) और सुरेंद्र अहिरवार (37) के रूप में हुई।

ये दोनों गुना के कैंट इलाके में पदस्थ थे और लंबे समय से अवैध धंधे में लिप्त थे। भागने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान शंकर लोधी निवासी जैतपुर, दतिया के रूप में हुई। इसके बाद दूसरी कार आई-20 (MP 04 XG 4994) को रोका गया। इसमें भी एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जबकि एक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम कमल सिंह राजपूत (38) निवासी सिनावल, दतिया बताया गया, जबकि फरार आरोपी की पहचान भारत जाटव निवासी उदगवां, दतिया के रूप में हुई।

Shivpuri News

कमल सिंह राजपूत निकला मुख्य आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे गिरोह का मुख्य आरोपी कमल सिंह राजपूत है, जो पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। उस पर नशा तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दतिया जिले से गांजा लाकर शिवपुरी में सप्लाई करने की योजना बनाई थी। सभी आरोपी दतिया जिले के निवासी हैं और लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थे। बता दें कि सभी आरोपी दतिया जिले के रहने वाले हैं। पकड़ा गया मास्टर माइंड कमल सिंह राजपूत, भारत जाटव और आरक्षक सुरेंद्र अहिरवार बचपन के दोस्त हैं।

आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जब दोनों कारों की तलाशी ली तो आई-20 की डिग्गी से 42 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जिनका कुल वजन 84 किलो था। जब्त गांजे की कीमत 16.80 लाख रुपये आंकी गई। वहीं, दोनों कारों की कुल कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/20, 39 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी कैंपस में दिखेगा मिट्टी का घर, चूल्हे की रोटी और कुएं का पानी, 40 बीघा जमीन पर तैयार हो रहा गांव

Tags :

.