Datia Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कब्रिस्तान में दफनाया
Datia Crime News: दतिया। जिले में एक युवती की सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया। पहले आरोपी ने युवती का अपहरण किया और अपहरण के बाद हत्या कर दी। भगुवापुरा थाना के भगुवापुरा ग्राम में शंकर राजपूत नामक युवक का गांव की ही एक युवती से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शादी का दबाव बनाया तो हत्या की
काफी समय तक दोनों में नजदीकियां रहीं। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शंकर ने उसे रास्ते (Datia Crime News) से हटाने का फैसला कर लिया और 13 फ़रवरी को युवती को अपने साथ ले गया। आरोपी ने युवती को कब्रिस्तान में ले जाकर युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। जब युवती दो दिन तक नहीं मिली तो युवती के पिता की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर ली और जांच शुरू की।
जांच में खुली पोल
जांच में पता चला कि भगुवापुरा ग्राम के शंकर राजपूत का गांव की ही मृत युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतिका के परिजनों ने भी शंकर पर संदेह व्यक्त किया तो पुलिस ने शंकर राजपूत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने हत्या की बात (Datia Crime News) कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि लाश को कब्रिस्तान में दफन कर दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कब्रिस्तान की खुदाई के बाद शव बरामद कर लिया।
(दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: