Datia Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कब्रिस्तान में दफनाया

Datia Crime News: दतिया। जिले में एक युवती की सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया। पहले आरोपी ने युवती का अपहरण किया और अपहरण के बाद हत्या कर दी। भगुवापुरा थाना के भगुवापुरा ग्राम में शंकर राजपूत नामक युवक...
datia crime news  शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट  कब्रिस्तान में दफनाया

Datia Crime News: दतिया। जिले में एक युवती की सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया। पहले आरोपी ने युवती का अपहरण किया और अपहरण के बाद हत्या कर दी। भगुवापुरा थाना के भगुवापुरा ग्राम में शंकर राजपूत नामक युवक का गांव की ही एक युवती से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शादी का दबाव बनाया तो हत्या की

काफी समय तक दोनों में नजदीकियां रहीं। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शंकर ने उसे रास्ते (Datia Crime News) से हटाने का फैसला कर लिया और 13 फ़रवरी को युवती को अपने साथ ले गया। आरोपी ने युवती को कब्रिस्तान में ले जाकर युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। जब युवती दो दिन तक नहीं मिली तो युवती के पिता की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर ली और जांच शुरू की।

Datia Crime News

जांच में खुली पोल

जांच में पता चला कि भगुवापुरा ग्राम के शंकर राजपूत का गांव की ही मृत युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतिका के परिजनों ने भी शंकर पर संदेह व्यक्त किया तो पुलिस ने शंकर राजपूत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने हत्या की बात (Datia Crime News) कबूल कर ली और पुलिस को बताया कि लाश को कब्रिस्तान में दफन कर दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कब्रिस्तान की खुदाई के बाद शव बरामद कर लिया।

(दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivraj Singh Son Marriage: शिवराज सिंह के छोटे बेटे बंधे वैवाहिक बंधन में, दिग्गज नेताओं ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद

Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Tags :

.