Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले की कटंगी थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की 16 साल की नाबालिग छात्रा के खुदकुशी मामले में पुलिस ने जांच के दौरान बड़ा खुलासा किया।
jabalpur crime news  छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा  जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि  आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले की कटंगी थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की 16 साल की नाबालिग छात्रा के खुदकुशी मामले में पुलिस ने जांच के दौरान बड़ा खुलासा किया। 18 जनवरी को नाबालिग छात्रा के जहर सेवन की हालत में अस्पताल लाया गया। यहां मेडिकल हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। परिजनों के बयान और डीएनए फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डीएनए फाॅरेंसिक जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय के मुताबिक दसवीं कक्षा की छात्रा को 18 जनवरी को जहरीले पदार्थ के सेवन की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेहद गंभीर हालत में परिजन पहले उसे बोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां से मेडिकल हाॅस्पिटल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी। किशोरी का मृत्यु पूर्व बयान दर्ज न हो पाने से पुलिस उलझी हुई थी और परिजनों ने गांव के ही दो सगे भाईयों पर जहर देकर मारने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

कटंगी पुलिस ने नाबालिग किशोरी की मौत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी की मौत पर डीएनए जांच भी हुई। पुलिस ने सैंपल छठी बटालियन, रांझी में संचालित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (रीजनल फाॅरेंसिक साइस लैब) भेजे और जैसे ही डीएनए जांच रिपोर्ट सामने आई तो उसमें नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि हुई।

बड़े भाई ने रेप किया, छोटे ने धमकाया

कटंगी पुलिस के अनुसार मृतिका छात्रा की मां के बयान में कहा गया कि गांव में ही रहने वाला 32 वर्षीय गणेश उर्फ राणू ठाकुर जो कि शादी शुदा है, ने उनकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। इतना ही नहीं 18 जनवरी को गणेश का छोटा भाई 28 वर्षीय अभिषेक उर्फ छोटू ठाकुर किशोरी के घर में पहुंचा और उसे धमकाने सहित जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान किशोरी जहर सेवन की हालत में तबियत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंची थी।

कटंगी पुलिस ने परिजनों के बयान, डीएनए फाॅरेंसिक जाॅच रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग की मौत पर आरोपी दो भाईयों गणेश उर्फ राणू ठाकुर और अभिषेक उर्फ छोटू ठाकुर के खिलाफ पास्को एक्ट, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारकर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: German Shepherd Dog: जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बाघ से बचाई पूरे परिवार की जान, इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें: Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Tags :

.