Guna Kidnapping Case: हाईवे पर दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, 65 किमी. तक किया था दुल्हन का पीछा

बदमाशों ने पहले चाकू की मदद से दूल्हे की कार के शीशे तोड़ दिए, फिर चाकू की नोक पर दूल्हे को धमकाया। जब तक दूल्हा खुद को संभाल पाता, बदमाश दुल्हन को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।
guna kidnapping case  हाईवे पर दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण  65 किमी  तक किया था दुल्हन का पीछा

Guna Kidnapping Case: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस वारदात में कुछ बदमाशों ने बीच हाईवे पर दूल्हे की गाड़ी को जबरन रोककर उसकी नवविवाहित दुल्हन का अपहरण कर लिया। इस दौरान दूल्हे पर चाकू से हमला भी किया गया और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने नवविवाहित युवती की बरामदगी के लिए हाई अलर्ट पर काम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई चौकी अंतर्गत NH-46 पर देहरी गांव के पास हुई।

बदमाशों ने चाकू की नोक पर दूल्हे को डराया फिर दुल्हन को लेकर हुए फरार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी एक युवक की शादी हाल ही में मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में हुई थी। शादी के बाद वह अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक काली स्कॉर्पियो कार उनकी गाड़ी के पास आई और बदमाशों ने गाड़ी को जबरन रोक लिया। बदमाशों ने पहले चाकू की मदद से दूल्हे की कार के शीशे तोड़ दिए, फिर चारों टायर पंचर कर दिए ताकि वह उनका पीछा न कर सके। इसके बाद चाकू की नोक पर दूल्हे को धमकाया। जब तक दूल्हा खुद को संभाल पाता, बदमाश दुल्हन (Guna Kidnapping Case) को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।

प्रेम प्रसंग और रंजिश के एंगल्स को ध्यान रखते हुए कर रही है पुलिस छानबीन

इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बदमाशों की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनका सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस घटना (Guna Kidnapping Case) को लेकर प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश या किसी अन्य आपराधिक साजिश के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही कार में मौजूद GPS की मदद से उन्हें ट्रैक करना शुरू कर दिया और देवास के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे 65 किलोमीटर दूर से ही दुल्हन का पीछा कर रहे थे।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Tags :

.