MP Budget 2025: केंद्र की तर्ज पर सीएम किसान योजना की होगी शुरुआत, किसानों को मिलेगी साल में इतनी राशि!

MP Budget 2025: भोपाल। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।
mp budget 2025  केंद्र की तर्ज पर सीएम किसान योजना की होगी शुरुआत  किसानों को मिलेगी साल में इतनी राशि

MP Budget 2025: भोपाल। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र को लेकर किए गए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों का उल्लेख किया। देवड़ा ने बताया कि इस बजट को जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तैयार किया गया है। इसके माध्यम से बजट में प्रावधानित राशि का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

सीएम किसान योजना की शुरूआत

मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान योजना शुरु की है। इस योजना के तहत 5,220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके माध्यम से राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए दिए जाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मध्य प्रदेश सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' योजना की शुरुआत की है।

इसके माध्यम से प्रदेश के हर जिले के परंपरागत कौशल और उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से किसानों को कृषि आधारित उत्पादों को व्यवसायिक रूप से बढ़ावा मिलेगा। इससे कृषि व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।

कृषि विश्वविद्यालयों के लिए बजट प्रावधान

सरकार ने कृषि विश्वविद्यालयों के लिए भी बजट में प्रावधान किया है। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर को 120 करोड़ रुपए का ब्लॉक ग्रांट दिया जाएगा। वहीं, राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विद्यालय, ग्वालियर रुपए का ब्लॉक ग्रांट मिलेगा इनक अलावा, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की स्ववित्तीय पेंशन योजना के तहत 75 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget 2025 Live: इस बार 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का होगा बजट, शिक्षा-रोजगार-कृषि पर रहा सरकार का फोकस

MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Tags :

.