MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ
MP Budget Highlights: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए अपना बजट प्रस्तुत कर दिया है। इस बजट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने बड़े फैसले लेते हुए कई नई योजनाएं पेश की हैं। वित्तमंत्री तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव पढ़ते हुए विधानसभा में महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस बजट में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनमें 3 लाख नौकरियां, मेट्रो परियोजनाओं के लिए फंड और किसानों के लिए मदद देने की योजनाएं प्रमुख हैं।
समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए
₹4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट
@PMOIndia @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #BudgetForViksitMP pic.twitter.com/n1FRBiNcD5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 12, 2025
मोटिवेशनल कविता से की बजट की शुरूआत
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत कविता से करते हुए कहा, "यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है. जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।" उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए है। हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे। उनका यह बजट भाषण 90 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने सभी योजनाओं और प्रावधानों का विस्तार से उल्लेख किया।
नए टैक्स का कोई बोझ नहीं
इस बार के बजट (MP Budget Highlights) में सरकार ने जनता को राहत दी है, क्योंकि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है, और न ही पुराने टैक्स में कोई बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की वस्तु न तो सस्ती होगी और न ही महंगी। यह मध्य प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।
3 लाख नौकरियों का बड़ा वादा
वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में एक अहम ऐलान किया कि सरकार अगले कुछ वर्षों में 3 लाख से ज्यादा नौकरियां प्रदान करेगी। यह कदम प्रदेश के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकता है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं। इसके अलावा, 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से भी रोजगार सृजन होगा।
हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट...
सशक्त नारी समृद्ध मध्यप्रदेश की आधारशिला है और मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु कृतसंकल्पित है।#BudgetForViksitMP pic.twitter.com/Zqoe0a8xhb
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 12, 2025
मुख्य योजनाओं का ऐलान
बजट (MP Budget Highlights) में कुछ नई और महत्वाकांक्षी योजनाओं की भी घोषणा की गई है, जिनमें प्रमुख हैं:
- वन विज्ञान केंद्र योजना
- मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना
- डिजिटल विश्वविद्यालय और रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना
- सीएम युवा शक्ति योजना
- मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना
- मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क योजना
- अविरल निर्मल नर्मदा योजना
समृद्ध मध्यप्रदेश का बजट
वर्ष 2025-26खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत परिवहन कमीशन व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए ₹625 करोड़ का प्रावधान@PMOIndia @DrMohanYadav51@JagdishDevdaBJP #CMMadhyaPradesh #BudgetForViksitMP pic.twitter.com/5mcq9CJyrn
— Finance Department, MP (@mpfinancedep) March 12, 2025
किसानों के लिए विशेष प्रावधान
किसानों के लिए बजट में कई राहत योजनाएं पेश की गई हैं। सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 5,220 करोड़ रुपये और किसानों को धान के लिए 850 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने का ऐलान किया गया है। इस बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 19,208 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के लोक कल्याणकारी बजट 2025-26 के अंतर्गत अन्नदाताओं के समग्र उत्थान हेतु प्रस्तावित प्रावधान इस प्रकार है:--#MPBudget2025_26#ViksitBharatBudget2025#BudgetForViksitMP pic.twitter.com/ivAlsGkxB3
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) March 12, 2025
मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा ऐलान
भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजनाओं के लिए 850 करोड़ रुपये का बजट (MP Budget Highlights) निर्धारित किया गया है। इन शहरों में मेट्रो का काम जल्द ही शुरू होगा, और दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल भी हो चुका है। इस योजना से शहरों के परिवहन नेटवर्क में सुधार होगा और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
नए शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थान
मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 22 नए आईटीआई, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और एक डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, धार और डोरी में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान खोले जाएंगे, जो राज्य के पर्यटन और शोध के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
समृद्ध मध्यप्रदेश का बजट
वर्ष 2025-26स्वस्थ नागरिक, सशक्त प्रदेश
✅ चिकित्सा महाविद्यालयों में उन्नयन के अंतर्गत ₹200 करोड़ का प्रावधान
✅ अस्पताल और औषधालयों के भवन निर्माण के अंतर्गत ₹196 करोड़
✅ विभागीय परिसंपत्तियों का संधारण के लिए ₹171 करोड़ का प्रावधान… pic.twitter.com/MQsPnZGvoF— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 12, 2025
क्या मिलेगा किस विभाग को?
राज्य के विभिन्न विभागों को इस बजट में व्यापक वित्तीय सहायता मिली है:
- गृह विभाग को 12,876 करोड़ रुपये
- जेल विभाग के लिए 794 करोड़ रुपये
- श्रम विभाग को 1,808 करोड़ रुपये
- सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान योजनाओं के लिए 2,01,282 करोड़ रुपये
खाद्यान्न योजना के लिए 7,132 करोड़ रुपये
2025 का मध्य प्रदेश बजट (MP Budget Highlights) राज्य के विकास के लिए नई दिशा और उम्मीदों का संकेत है। न केवल रोजगार, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। इस बजट से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और आम जनता को भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!