Jabalpur Doctor Accident: होली के बाद नर्मदा में नहाते वक्त जूनियर डाॅक्टर तेज बहाव में बहा, दोस्तों के साथ पहुंचा था वाॅटर फाॅल

Jabalpur Doctor Accident: जबलपुर। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज का एक जूनियर डाॅक्टर लम्हेटाघाट स्थित घुघरा वाॅटर फाॅल में डूब गया। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ जूनियर डाॅक्टर पिकनिक मनाने एवं नहाने के लिए नर्मदा...
jabalpur doctor accident  होली के बाद नर्मदा में नहाते वक्त जूनियर डाॅक्टर तेज बहाव में बहा  दोस्तों के साथ पहुंचा था वाॅटर फाॅल

Jabalpur Doctor Accident: जबलपुर। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज का एक जूनियर डाॅक्टर लम्हेटाघाट स्थित घुघरा वाॅटर फाॅल में डूब गया। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ जूनियर डाॅक्टर पिकनिक मनाने एवं नहाने के लिए नर्मदा नदी के घाट पहुंचा था, जहां गहरे पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ का रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन सुबह से लगातार जारी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

नर्मदा में नहाते वक्त जूनियर डाॅक्टर बहा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज का जूनियर डाॅक्टर निखिल सिंह डांगी उम्र 24 वर्ष पीजी का छात्र है। मूल रूप से छतरपुर निवासी निखिल सिंह डांगी शुक्रवार शाम को दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अन्य साथी जूनियर डाॅक्टरों के साथ लम्हेटाघाट स्थित घूघरा फाॅल पिकनिक मनाने एवं होली की मस्ती के बाद नहाने के लिये पहुंचा था। नर्मदा में नहाने के दौरान अचानक निखिल गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। उसके साथ पहुंचे दूसरे दोस्तों ने उसे बचाने केा प्रयास किया, लेकिन नर्मदा का बहाव तेज होने से वह बेवश हो गये और अंधेरा होने पर कोई बचाने के लिये तत्काल नर्मदा में नहीं उतरा।

एसडीआरएफ का रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मेडीकल कालेज डीन, अधीक्षक और भेड़ाघाट थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस और होमगार्ड की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। रात में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा गहराने और कामयाबी नहीं मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह के लिए टाल दिया गया। पुलिस और मेडीकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से निखिल के परिजनों को देर रात में ही घटना की जानकारी दे दी गई। जहां सुबह वह जबलपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार की सुबह से फिर से एसडीआरएफ का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घंटों बीत जाने के बाद भी जूनियर डाॅ. निखिल का कोई सुराग नहीं मिला।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Tags :

.