Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

Spy MP Connection: शिवपुरी। हाल ही में यूपी एटीएस ने आगरा से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी कुछ साल से फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था। अब...
spy mp connection  देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की isi को करता था सेंड  देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन

Spy MP Connection: शिवपुरी। हाल ही में यूपी एटीएस ने आगरा से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी कुछ साल से फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था। अब पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई कि आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था। हालांकि, शिवपुरी पुलिस ने इस युवक के बारे में जांच की, तो अभी तक ऐसा कोई नाम सामने नहीं आया।

पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी

जानकारी के मुताबिक, आगरा एटीएस पुलिस ने रविंद्र पुत्र देवीदयाल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में अरेस्ट किया। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए किसी नेहा शर्मा नाम की युवती के संपर्क में था। वह पैसे के लिए देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को दे रहा था। रविंद्र के फोन से अभी तक कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की प्रोडक्शन रिपोर्ट, ड्रोन और अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी जानकारी, गोपनीय मीटिंग की फाइलें जिसमें भारतीय सेना और अधिकारियों की चर्चाएं शामिल हैं, मिली हैं। एटीएस के मुताबिक रविंद्र यह जासूसी का काम कई दिनों से कर रहा था। रविन्द्र पर दर्ज एफआईआर में उसका निवास स्थान शिवपुरी के टीवी टावर के पास बताया गया।

पुलिस रविंद्र की जांच में जुटी

युवक के शिवपुरी निवासी होने का पता चलते ही शिवपुरी पुलिस भी रविंद्र की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे यह पता चल सके कि वह शिवपुरी में रहता है। इस मामले में थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि रविंद्र का फोटो लेकर हमने अपनी टीम से जांच कराई। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि हमारे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। एटीएस पुलिस ने भी कोई जानकारी नहीं मांगी, लेकिन सूचना के आधार पर हमारी टीम जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की हुई मौत, कई घायल, पूरे मामले पर सियासत तेज

ये भी पढ़ें: Indore Advocates Protest: पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, जानें पूरा मामला

Tags :

.