मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Adani Share News: अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, एक दिन में ही ढाई लाख करोड़ का नुकसान

अडानी ग्रुप द्वारा कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत दिए जाने की खबरों ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है।
12:03 PM Nov 22, 2024 IST | Sunil Sharma

Adani Share News: गौतम अडानी के खिलाफ अमरीका में जांच शुरू होने और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उन पर हमला किए जाने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर गिरने लगे हैं। आज लगातार दूसरे दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट का दौर जारी रहा। शेयरों में आज लगभग 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही केन्या में भी अडानी ग्रुप के साथ हुई एक डील कैंसिल कर दी गई है।

अमरीकी जांच के बहाने लगा करोड़ों डॉलर का झटका

अडानी ग्रुप द्वारा कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत दिए जाने की खबरों ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है। अमरीका में इसी बात को लेकर जहां ट्रायल शुरू हो चुकी है वहीं विपक्षी दल भी न केवल गौतम अडानी वरन पीएम मोदी और भाजपा पर भी हमलावर हो रहे हैं। इन खबरों के चलते ही अडानी समूह के शेयरों (Adani Share News) में भारी गिरावट का दौर शुरू हो गया। केन्या सरकार ने भी अडानी ग्रुप के साथ हुई एयरपोर्ट और पावर डील्स को रद्द कर दिया है।

एक दिन में ही ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 11 फीसदी गिरावट के साथ करीब 1020.85 रुपए पर पहुंच गए। अडानी ग्रीन सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों की कीमत भी 8 फीसदी लुढ़कने के बाद रुपए पर टिक गए। अडानी पावर के शेयरों में 4 फीसदी और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Share News) में करीब 23 फीसदी की टूट आई जिसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.62 लाख करोड़ रुपए तक घट गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल गौतम अडानी और सागर अडानी पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने भारत में एक कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को करोडो़ं रूपयों की रिश्वत दी थी। इस संबंध में उन्होंने अपने विदेशी निवेशकों को जानकारी नहीं दी थी। इसीलिए उन पर अमरीकी कोर्ट में जांच शुरू की गई थी। हालांकि यह पूरा मामला भारत से जुड़ा है लेकिन इस पर अमरीका में जांच शुरू होना ही अडानी ग्रुप के लिए समस्या बन गया।

यह भी पढ़ें:

राहुल ने लगाया गौतम अडानी पर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप तो BJP ने पूछा, ‘कांग्रेसी सरकार ने क्यों लिया उससे चंदा’

Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बड़े नाम सामने आने से मचा हड़कंप

MP Congress News: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक से दिग्गजों की दूरी, नेताओं ने सुनाई खरी खोटी तो जीतू पटवारी का दर्द आया बाहर

Tags :
Adani Share Newsbusiness newsbusiness news in hindigautam adaniGautam Adani news in hindiindia newsmp firstMP First NewsRahul gandhiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article