मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अमूल ने दी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एक रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा

Amul Milk Price Reduced: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल दूध ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी। देशभर में अमूल दूध की मांग काफी अधिक देखने को मिलती हैं। अमूल ने अपने दूध के दामों में कटौती (Amul Milk...
04:34 PM Jan 24, 2025 IST | Akbar Mansuri

Amul Milk Price Reduced: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल दूध ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी। देशभर में अमूल दूध की मांग काफी अधिक देखने को मिलती हैं। अमूल ने अपने दूध के दामों में कटौती (Amul Milk Price Reduced) की हैं। इसकी जानकारी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने दी।

एक रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा:

अमूल दूध के दामों में हुई कटौती से उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर मानी जा रही हैं। देशभर में अमूल के दूध की माँगा काफी अधिक रहती हैं। बता दें अमूल दूध के दामों में एक रुपये की कमी की गई है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल है। काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है। अमूल ने देशभर में दूध के दाम घटा दिया है। यह आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है।

जून में बढ़ी थी दूध की कीमत:

अमूल ने दूध के दामों में अचानक कमी करते हुए आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। अमूल दूध के दाम में कमी के पीछे का कारण कंपनी ने नहीं बताया हैं। लेकिन पिछले साल जून में कंपनी ने एक लीटर दूध के दामों में दो रूपये की बढ़ोतरी की थी। अब दूध की रेट में कमी से कुछ राहत लोगों को जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
AmulAmul Latest Milk RateAmul MilkAmul Milk Rateone Liter Amul Milk Price

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article