मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Business News: LPG गैस सिलेंडर से लेकर UPI पेमेंट तक, एक फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, जनता पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

एक फरवरी शुरू होने के साथ ही कई बड़े नियम भी बदल रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी।
05:32 PM Jan 31, 2025 IST | Sunil Sharma

Business News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। इस बजट पर आम लोगों से लेकर खास लोगों तक, सभी की नजर टिकी हुई है। कल एक फरवरी को नए माह की शुरूआत के साथ ही कई बड़े नियम भी बदल रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जानिए कि शनिवार, एक फरवरी से देश में क्या-क्या बदल रहा है।

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़ा नियम बदला

सबसे बड़ा बदलाव यूपीआई से जुड़ा है जो एक फरवरी को लागू हो रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजेक्शन आईडी बनाने के प्रोसेस को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब केवल अल्फान्यूमैरिक केरेक्टर्स के जरिए ही यूपीआई आईडी बनाई जा सकेगी। यदि आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग किया गया तो उस आईडी से ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा।

बैंकों से जुड़ी सर्विसेज (Business News) होंगी महंगी

एक फरवरी से ही देश में कई बड़े बैंकों ने अपने सर्विस चार्ज और फीस को बढ़ाने की घोषणा की है। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा और उसे बैंकों की सुविधा काम में लेने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी सर्विस और फीस में बदलाव किया है। एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में भी कटौती की गई है जबकि अन्य सेवाओं के शुल्क (Business News) में बढ़ोतरी संभव है।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम रिवाईज किए जाते हैं। एक फरवरी को भी एलपीजी के नए दाम तय किए जाएंगे। बहुत संभव है कि दामों में ज्यादा फेरबदल न हो, परन्तु थोड़ा भी फेरबदल आम जनता पर असर डालेगा। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (Business News) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में बाहर खाना-पीना अथवा फंक्शन का आयोजन करना महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

QR Code Fraud: ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी में कैद हुए ठग

Budget 2025 Expectations: पीएम मोदी ने दिए संकेत, महिलाओं, मध्यम वर्ग और गरीबों को मिलेगी राहत

MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :
1st Feb Rule ChangeATM Rule ChangeBank Rule ChangeKotak Mahindra Bank Rule ChangeLPG Price ChangeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRule Change From 1st FebruaryRule Change From 1st February 2025UPI Payment Rule ChangeUPI Rule Changeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article