मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के गद्दी संभालने से पहले चीन को तगड़ा झटका, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट में भारी गिरावट

China Export Import: चीन से दुनिया के तमाम देशों में माल भारी मात्रा में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट होता है। लेकिन अब चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से चीन से एक्सपोर्ट होने वाले सामान में...
07:35 PM Dec 10, 2024 IST | Akbar Mansuri

China Export Import: चीन से दुनिया के तमाम देशों में माल भारी मात्रा में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट होता है। लेकिन अब चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से चीन से एक्सपोर्ट होने वाले सामान में काफी गिरावट देखने को मिली है। इससे चीन (China Export Import) के बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। एक्सपर्ट के मुताबिक हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर बताया जा रहा है। चीन और अमेरिका के बीच का टशन पिछले काफी समय से जारी है।

चीन को तगड़ा झटका:

बता दें अभी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार नहीं किया है। लेकिन इससे पहले ही अमेरिका के विरोधी देशों में हलचल मच गई है। कुछ ही समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे दी। डोनाल्ड ट्रंप की छोटी सी चेतावनी से चीन के आयात-निर्यात पर भारी असर पड़ा है। नवंबर में चीन के एक्सपोर्ट में कमी देखने को मिली है जबकि आयात में भी गिरावट आई है।

चीनी माल पर 60% टैरिफ लगाएगा अमेरिका:

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी थी। ट्रंप ने अपने देश में बढ़ते नशे और अपराध पर लगाम लगाने के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे चीन के एक्सपोर्ट को खतरा पैदा हो गया है। बता दें अगर अमेरिका ने चीनी माल पर 60% टैरिफ लगाया तो फिर चीन को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

रियल एस्टेट सेक्टर पर पड़ा असर:

चीन में पिछले कुछ समय रियल एस्टेट सेक्टर भी काफी सुस्त नज़र आ रहा है। चीन के सामने अब बड़ी चिंता इस बात की भी है कि एक तो देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही गिरावट में जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का ग्राफ भी अब डाउन जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
china businesschina economic crisischina exportchina export importchines gooddonand trump on china tariffsusa china relation

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article