FASTag New Rules 2025: बार-बार नहीं चुकाना होगा टोल टैक्स, सिर्फ 3000 रुपए देकर साल भर चाहे जितनी यात्रा करें
FASTag New Rules 2025: मोदी सरकार जल्द ही टोल टैक्स को लेकर एक नई नीति जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार नई टोल टैक्स पॉलिसी पर काम कर रही है और निकट भविष्य में इसे लागू किया जा सकता है। नई पॉलिसी के तहत आपको बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप साल में एक बार पैसा चुका कर पूरे साल, पूरे देश में किसी भी हाईवे पर बेरोकटोक जा सकेंगे यानि आपको बार-बार अपना FASTag रिचार्ज नहीं करवाना होगा।
वाहन चालकों की बढ़ती परेशानी को देख सरकार ने लिया यह निर्णय
दरअसल पिछले काफी समय से निजी वाहन चालकों की मांग थी कि टोल टैक्स को कम किया जाए। कई बार कम दूरी में भी बहुत ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। बहुत बार टोल टैक्स पर लाइन में लगना पड़ता है औऱ पर्ची कटवाने में काफी समय लगता है जिसके चलते समय और पैसा खर्च होता है। ऐसे में बार-बार टोल टैक्स चुकाने से जनता परेशान हो रही थी। इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार नई पॉलिसी पर काम कर रही है। आने वाले समय में आम जनता को ध्यान रखते हुए टोल टैक्स की दरें तय की जाएंगी।
सालाना और लाइफ टाइम टोल पास बनवा सकेंगे
सरकार की नई टोल टैक्स पॉलिसी के अनुसार निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल (FASTag New Rules 2025) पास बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। जो लोग अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, यह उनके लिए काफी फायदेमंद होगा। एक बार टोल टैक्स का पेमेंट करके वे साल भर या पूरी जीवन के लिए टोल टैक्स चुकाने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। इस सिस्टम को मौजूदा फास्टैग के साथ ही जोड़ा जाएगा। उसी के माध्यम से आप रिन्यू करवा सकेंगे।
सालाना और लाइफ टाइम के लिए कितना देना होगा पेमेंट
फिलहाल निजी कारों के लिए मंथली टोल टैक्स पास का सिस्टम है लेकिन यह केवल एक टोल प्लाजा के लिए ही मान्य है। इसमें 340 रुपए देने होते हैं और एक महीने की अवधि में आप कितनी बार भी आ-जा सकते हैं। लेकिन नई व्यवस्था में सालाना और आजीवन पास बनाए जाएंगे। सालाना पास के लिए 3000 रुपए चुकाने होंगे और साल भर पूरे देश के किसी भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर आप बिना टोल टैक्स (FASTag New Rules 2025) चुकाए बेधड़क जा सकेंगे। इसी तरह आजीवन टोल पास के लिए 30000 रुपए देने होंगे जो 15 साल के लिए मान्य होगा।
यह भी पढ़ें:
Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें
Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स