मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Silver Price: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

Gold Silver Price: सोने-चांदी की रेट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अस्थिरता के बीच आसमान छू रहे हैं। चांदी की कीमत एक लाख पार हो गई। वहीं सोन रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया। बीते ढाई महीने में 12480 रुपये सोने और 11850...
08:56 PM Mar 19, 2025 IST | Akbar Mansuri

Gold Silver Price: सोने-चांदी की रेट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अस्थिरता के बीच आसमान छू रहे हैं। चांदी की कीमत एक लाख पार हो गई। वहीं सोन रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया। बीते ढाई महीने में 12480 रुपये सोने और 11850 रुपये चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है. 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। सराफा कारोबारियों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम थमने के बाद उम्मीद थी कि सोने और चांदी का भाव थोड़ा गिरेगा लेकिन यह और बढ़ता जा रहा है।

चांदी में भी जबरदस्त उछाल

सोने के भाव के साथ चांदी के भाव भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है। चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह तेजी अन्य फैक्टर्स के अलावा, ज्वैलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स में भाव मजबूत होने के कारण भी आई है।

ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान

हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
goldGold PriceGold RateGold Rate TodaySilversilver pricesilver rate

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article