मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर बड़ी गिरावट, 78 हज़ार से नीचे आई गोल्ड रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव लगातार कम हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से सोने के भावों में काफी कमी दर्ज की गई। गुरूवार यानी आज भी सोने और चांदी (Gold Price Today) के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज...
04:24 PM Dec 19, 2024 IST | Akbar Mansuri

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव लगातार कम हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से सोने के भावों में काफी कमी दर्ज की गई। गुरूवार यानी आज भी सोने और चांदी (Gold Price Today) के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की हैं। जहां सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 1 हज़ार से ज्यादा की कमी हो गई। वहीं चांदी की रेट में भी करीब 2200 रूपये की कटौती देखने को मिली। 24K सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 78 हज़ार से भी नीचे आ गए हैं। जो कुछ दिन पहले ही 80 हज़ार को पार कर गए थे।

सोने-चांदी में फिर बड़ी गिरावट:

बता दें सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। बता दें सराफा बाजार से जुड़े कुछ जानकार सोने की दामों में हुई बड़ी कटौती को फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती से जोड़कर देख रहे हैं। MCX एक्सचेंज पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,029 रुपए गिरकर 75,600 रुपए पर आ गया है। इससे पहले यह 76,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर था।

चांदी में 2200 रूपये की कटौती:

सोने के साथ ही चांदी के भावों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले कुछ समय पहले चांदी प्रति किलो 96 हज़ार तक पहुंच गई थी। लेकिन धीरे-धीरे चांदी के भाव गिरते जा रहे हैं। फिलहाल चांदी के भाव 87 हज़ार से भी नीचे आ गए हैं। गुरूवार को चांदी के दामों में करीब 2200 रूपये की गिरावट दर्ज की गई हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
19 December 2024Bhopal Gold rateGold and silver price todaygold price todayGold RateGold Rate TodayINDORE gold silver rateMP Gold Silver PriceMP ratetoday Gold price

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article