मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Price Today: सोने के भाव हुए धड़ाम, एक हफ्ते में ही 3600 रुपए टूटा गोल्ड

एक ही सप्ताह में सोने में करीब 3600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है।
04:07 PM Nov 16, 2024 IST | MP First

Gold Price Today: देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन भी पूरी धूमधाम से आ चुका है। ऐसे में सोने और चांदी की डिमांड भारत में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके चलते लोगों को इनकी कीमत अभी और भी ज्यादा बढ़ने की आशंकाएं सता रही हैं। हालांकि उन लोगों के लिए बड़ी खबर है। अन्तरराष्ट्रीय शेयर मार्केट के अच्छा चलने और अमरीकी डॉलर में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है।

एक हफ्ते में ही इतना सस्ता हुआ सोना, जितना 3 साल में नहीं हुआ

पिछला सप्ताह सोने-चांदी के लिए बहुत निराशाजनक रहा है। गत सप्ताह शुक्रवार 8 नवंबर को फ्यूचर गोल्ड की कीमत 77,272 रुपए प्रति दस ग्राम थी जो इस सप्ताह शुक्रवार, 15 नवंबर को 73,946 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। इस तरह एक ही सप्ताह में सोने में करीब 3300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है।

एक्चुअल मार्केट में भी सोने में जबरदस्त गिरावट

यदि सोने के मार्केट रेट (Gold Price Today) की बात करें तो 24 कैरेट सोना 8 नवंबर को 77382 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिक रहा था परन्तु अब इसमें करीब 3600 रुपए की कमी आ गई है और 15 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 73740 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है। सोने के दामों में गिरावट केवल 24 कैरेट में ही नहीं है बल्कि 22 कैरेट, 20 कैरेट और 18 कैरेट सोने में भी हुई है। मार्केट के आंकड़ों के अनुसार आज 22 कैरेट सोना 71970 रुपए प्रति दस ग्राम, 20 कैरेट सोना 65630 रुपए प्रति दस ग्राम तथा 18 कैरेट सोना 59730 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है।

इसलिए आई सोने में गिरावट

गोल्ड प्राइस गिरने के पीछे कई वजहें हैं लेकिन इनमें सबसे बड़ी वजह अमरीकी डॉलर का मजबूत होना है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से डॉलर में लगातार तेजी आ रही है और लोग सोने के बजाय दूसरी चीजों में पैसा निवेश कर रहे हैं। इसी तरह बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी जबरदस्त ग्रोथ का दौर चल रहा है जिसकी वजह से निवेशक सोना (Gold Price Today) बेच कर क्रिप्टो में पैसा लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Modi Govt Schemes: मोदी सरकार के दो बड़े फैसले, किसानों की पलट देंगे किस्मत, शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Tags :
22 k gold rategold and silver ratesGold price in Delhigold price todaygold rate in delhiGold Rate Todaygold silver price todaylatest gold ratemcx gold ratesmcx rates gold ka daamsilver ratesone ka price

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article