मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold And Silver Rate: सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, दो दिन में आई भारी गिरावट

Gold And Silver Rate: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद से सोने के भावों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की इंटरनेशनल लेवल पर कीमत (Gold And Silver Rate) काफी कम हो गई है। भारत में...
10:13 PM Nov 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

Gold And Silver Rate: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद से सोने के भावों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की इंटरनेशनल लेवल पर कीमत (Gold And Silver Rate) काफी कम हो गई है। भारत में भी सोने-चांदी का बड़ा व्यापार होता है। ऐसे में सोने की कीमत में आई बड़ी तेज़ी से ग्राहकों में ख़ुशी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सोने के भाव में 4 हज़ार रूपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट का दौर जारी है।

दो दिन में आई भारी गिरावट:

बता दें सराफा बाजार में पिछले दो दिनों के भाव (Gold And Silver Rate) पर नज़र डाले तो पता चलता है कि सोने और चांदी की कीमत में काफी कमी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते सोने के भाव आसमान छू रहे थे, लेकिन अब इन दो दिनों में सोने में करीब 2500 रूपये की बड़ी गिरावट हुई है। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत 1,250 रुपए गिरकर 77,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी के दाम 1,200 रुपए कमी के साथ 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी दो दिनों में 3,000 रुपए तक सस्ती हुई है।

सोने-चांदी के भाव अस्थिर क्यों..?

बता दें पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के दामों में अचानक तेज़ी और कमी का दौर देखने को मिला है। सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव से गोल्ड की रेट पर काफी प्रभाव पड़ा है। फिलहाल इस बात का पूर्वानुमान करना सही नहीं होगा कि सोने के भाव आगे कम होंगे या बढ़ेंगे। लेकिन ये बात तय है कि सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का ये दौर जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें:

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग की शुरुआत, MP में भव्य संविधान दिवस पदयात्रा की तैयारी

Tags :
Gold And Silver RateGold And Silver Rate aajGold And Silver Rate FallGold And Silver Rate in delhiGold And Silver Rate Today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article