मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Rate Today: सर्राफा बाजार बड़ा उतार-चढ़ाव, आज इतना सस्ता हुआ सोना...

Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव में एक बार फिर तेज़ी का दौर बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिन से सर्राफा बाजार जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही थी। एक बार फिर सोने (Gold Rate Today) के भाव 80 हज़ार...
05:07 PM Dec 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव में एक बार फिर तेज़ी का दौर बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिन से सर्राफा बाजार जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही थी। एक बार फिर सोने (Gold Rate Today) के भाव 80 हज़ार को पार गए हैं। गुरूवार शाम को सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 80,200 रुपये के करीब चल रहे हैं। सोने के साथ चांदी के भाव में भी तेज़ी देखने को मिली हैं। हालांकि शुक्रवार को सोने के भाव में 800 रूपये की गिरावट दर्ज की गई।

800 रूपये टूटा सोने का भाव:

सोने के भाव में बढ़ती तेज़ी से शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन मार्केट ओपन होने के साथ ही सोने के भाव में 800 रूपये की गिरावट दर्ज की गई। बता दें 10 ग्राम सोने के MCX भाव गुरुवार 78147 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार (13 दिसंबर) को गिरावट के साथ 77380 रुपये तक आ गया है।

तीन दिन में 2,000 रुपये चढ़े सोने के भाव:

बता दें सोने के भाव पीछे कारोबार सप्ताह में 78 हज़ार के आस-पास चल रहे थे। लेकिन पिछले तीन दिन से सोने के भाव में अचानक काफी तेज़ी देखने को मिली है। सोने के भाव में इन तीन दिनों में 2 हज़ार रूपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि इसके साथ ही चांदी के दामों में भी 5-6 हज़ार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी देखने को मिली है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 79,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
Gold Pricegold price on 13 decembergold price todaygold silver latest pricegold silver price todaysilver priceSona Chandi Ka Bhavtoday silver rateगोल्ड सिल्वरसोना चांदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article