मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Price Today: आज सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत...

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में अब गिरावट का दौर नज़र नहीं आ रहा है। आगामी बजट 2025 से पहले सोने की कीमत (Gold Price Today) में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। गुरूवार यानी सोने और चांदी...
08:29 PM Jan 16, 2025 IST | Akbar Mansuri
featuredImage featuredImage

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में अब गिरावट का दौर नज़र नहीं आ रहा है। आगामी बजट 2025 से पहले सोने की कीमत (Gold Price Today) में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। गुरूवार यानी सोने और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। इन दोनों कीमती धातुओं की रेट में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जहां गुरूवार को सोने की कीमत में 200 रूपये की तेज़ी दर्ज हुई। तो वहीं चांदी की कीमत में करीब 1 हज़ार रूपये की तेज़ी देखने को मिली है।

आज कितना महंगा हुआ सोना:

अगर बात करें सराफा बाजार की तो सोने के भाव में गुरूवार को बड़ी तेजी देखने को मिली हैं। सोने की रेट आज (16 जनवरी 2025) को 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। कुछ ही दिन पहले सोने के भाव 80 हज़ार के करीब चले गए थे। अब एक बार फिर सोने के भाव 79 हज़ार के करीब आ गए हैं। बता दें सोने की कीमतों में वैश्विक और घरेलू मांग की स्थिति के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

ऐसे करे शुद्ध सोने की पहचान:

हॉलमार्किंग को सोने की शुद्धता की गारंटी माना जाता है। यह एक मानक सर्टिफिकेट होता है जो बताता है कि सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है और उसमें कितनी मिलावट है। आप जब भी सोना खरीदें तो उस पर हॉलमार्क जरूर चेक करें। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का त्रिकोण निशान होता है और उस पर सोना कितने प्रतिशत शुद्ध है, यह लिखा रहता है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
10 gm gold rate10 gm sone ki keemataaj ka chandi ka rateaaj ka sone ka rategold price todaygold silver price todaySilver Price Todaytoday gold price todaytoday silver price today

ट्रेंडिंग खबरें