मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gold Silver Price Today: बजट से पहले सोने-चांदी में लगी आग, रॉकेट की तेजी से बढ़ी कीमतें

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 24 कैरेट सोने के भावों में एक ही सेशन में 1100 रुपए तक की तेजी आ गई। पिछले एक वर्ष में सोने में 7 फीसदी तक की ग्रोथ दर्ज की गई है।
10:09 AM Feb 01, 2025 IST | Sunil Sharma

Gold Silver Price Today: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट प्रस्ताव पेश करेंगी। बजट पेश किए जाने के पहले पूरे देश में एक अलग ही माहौल है। साथ ही वित्तीय अनिश्चितताओं के चलते आज सोने और चांदी की कीमतों ने भी नए रिकॉर्ड रच दिए। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव 84900 रुपए प्रति दस ग्राम तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जो अभी तक का सबसे अधिक है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 24 कैरेट सोने के भावों में एक ही सेशन में 1100 रुपए तक की तेजी आ गई। पिछले एक वर्ष में सोने में 7 फीसदी तक की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसी तरह यदि चांदी की बात की जाए तो चांदी भी 99500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

जानिए कहां क्या भाव है सोना

आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भावों (Gold Silver Price Today) में तेजी दर्ज की गई है। यदि 24 कैरेट सोने की बात करें तो दिल्ली में 8646 रुपए, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, पुणे, जयपुर, भोपाल, मुंबई तथा चेन्नई में 8449 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। इसी प्रकार 22 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली, वडोदरा, इंदौर, अहमदाबाद और चेन्नई में 7760 रुपए, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर में 7745 रुपए प्रति दस ग्राम चल रही है।

चांदी में भी आई जबरदस्त तेजी

सोने की ही तरह चांदी भी आज बजट से पहले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपने ऑल टाइम हाईएस्ट पीक पर पहुंच गई है। चांदी के भाव (Gold Silver Price Today) आज दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, भोपाल पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ में 99600 रुपए प्रति किलोग्राम तथा चेन्नई, हैदराबाद, केरल, कोयम्बटूर, मदुरई, भुवनेश्वर में 1,07,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।

बजट के बाद हो सकता है चमत्कार

वित्तीय एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि बजट मार्केट फ्रेंडली रहता है तो सोने-चांदी के भावों में गिरावट आ सकती है, अन्यथा दोनों धातुओं के भाव अभी और बढ़ेंगे। आपको बता दें कि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में इस समय सोने को इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर ऑप्शन माना जा रहा है जिसकी वजह से इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। हालांकि जैसे ही शेयर मार्केट में सुधार आता है, सोने-चांदी की कीमतें भी स्वतः ही कम होने लगती है।

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Live: आज 11 बजे पेश होगा बजट, जानिए किसे क्या मिलेगा और किसे होगा फायदा

Budget 2025 Expectations: पीएम मोदी ने दिए संकेत, बजट में महिलाओं, मध्यम वर्ग और गरीबों को मिलेगी राहत

MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!

Tags :
10 gm gold rateaaj ka chandi ka rateaaj ka sone ka rateBudget 2025 in hindiBudget 2025 LiveBudget 2025 news in hindiFinance Minister Nirmala Sitharamangold price todaygold silver price todayIndia Budgetindian economymp firstMP First Newspm modiPM Narendra ModiSilver Price Todaytoday gold price todaytoday silver price todayएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article