आम आदमी को लगा झटका, फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2.38 प्रतिशत हुई

Wholesale Price Index: आम जनता को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस वर्ष फरवरी में देश की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई इसके पिछले महीने जनवरी के 2.31 प्रतिशत के मुकाबले 0.06 प्रतिशत की...
आम आदमी को लगा झटका  फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2 38 प्रतिशत हुई

Wholesale Price Index: आम जनता को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस वर्ष फरवरी में देश की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई इसके पिछले महीने जनवरी के 2.31 प्रतिशत के मुकाबले 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2.38 प्रतिशत पर पहुंच गई। बता दें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर बढ़कर 2.38 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी में 2.31 प्रतिशत थी।

आम आदमी को लगा झटका

थोक बाजार में वस्तुओं की कीमतों में बदलाव को दर्शाता है और इसे मुख्य रूप से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) डिफ्लेटर के रूप में उपयोग किया जाता है। इसमें केवल मूल कीमतें शामिल होती हैं जबकि कर, व्यापार छूट, परिवहन और अन्य शुल्क को शामिल नहीं किया जाता। वहीं, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों पर आधारित होती है।

सब्जियों की कीमतों में कमी आई

आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरर फूड प्रोडक्ट में महंगाई बढ़कर 11.06 फीसदी हो गई। वनस्पति तेल में 33.59 फीसदी और पेय पदार्थों में मामूली बढ़ोतरी होकर 1.66 फीसदी हो गई। सब्जियों की कीमतों में कमी आई और आलू की कीमतें महीने के दौरान 74.28 फीसदी से घटकर 27.54 फीसदी हो गईं।

खुदरा महंगाई दर में गिरावट

इससे पहले सरकार ने खुदरा महंगाई दर (CPI) के आंकड़े जारी किए थे। फरवरी में खुदरा महंगाई घटकर 3.61% पर आ गई, जो जनवरी में 4.31% थी. ये पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर है। खुदरा महंगाई में गिरावट का बड़ा कारण खाने-पीने की चीजों के दाम कम होना है। खाने-पीने की चीजों की खुदरा महंगाई दर फरवरी में 3.75% रही, जबकि जनवरी में ये 5.97% थी।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.