मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 13 अंक टूटकर हुआ बंद

Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक टूटकर 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 37.60 अंकों की तेजी के साथ 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार...
07:09 PM Mar 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक टूटकर 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 37.60 अंकों की तेजी के साथ 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज सबसे अधिक पिटाई इंडसइंड बैंक के शेयर में हुई। इसके चलते आज (Stock Market) बैंक के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के करीब 18,000 करोड़ रुपये डूब गए।

सेंसेक्स 13 अंक टूटकर हुआ बंद

बीएसई का सेंसेक्स तकरीबन 200 अंक गिरकर 73,930 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में भी सामान्य गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगभग 20 अंक गिरकर 22430 पर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती समय में शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एनएसई निफ्टी भी 100 अंक तक लुढ़का था।

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो साल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी गई है। अमेरिकी शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स एस एंड पी 500 और नैस्डेक 4 फीसदी तक फिसला है। अमेरिकी बाजार में हुई हलचल का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। जिसके कारण गिफ्टी निफ्टी 160 अंक तक फिसल गया था।

शेयरों का कुछ ऐसा रहा हाल

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे। दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
IndusInd BankIndusInd Bank newsIndusInd Bank share crashIndusInd Bank share newsIndusInd Bank share price fallsIndusInd Bank sharesIndusInd Bank stock priceIndusInd Bank stocks

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article