मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

JioMart Quick Delivery: अब जियो मार्ट से 30 मिनट में डिलीवर होगा सामान!, 7 से 8 शहरों से होगी जल्द शुरुआत

JioMart Quick Delivery: भागदौड़ भरी जिंदगी में अब लोग ज्यादातर सामान ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन मार्केट में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल कई बड़ी कंपनियों की नज़र क्विक कॉमर्स मार्केट पर नज़र...
06:19 PM May 31, 2024 IST | Surya Soni

JioMart Quick Delivery: भागदौड़ भरी जिंदगी में अब लोग ज्यादातर सामान ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन मार्केट में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल कई बड़ी कंपनियों की नज़र क्विक कॉमर्स मार्केट पर नज़र है। इस समय देशभर में क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit, BigBasket, Instamart और Zepto जैसी कंपनियां प्रमुख स्थान रखती है। अब इस मार्केट में जियो मार्ट (JioMart Quick Delivery) की वापसी होने जा रही है। वापसी शब्द इसलिए प्रयोग में लिया गया है, क्योंकि जियो मार्ट पहले Jio Mart Express के जरिए 90 मिनट में सामान डिलीवर करती थी।

7 से 8 शहरों से होगी जल्द शुरुआत:

बता दें मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही क्विक कॉमर्स मार्केट में वापसी करते हुए बड़ा धमाका कर सकती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मार्केट में जियो मार्ट फिर से कदम रखने जा रही है। लेकिन इस बार सामान डिलीवर का समय 30 मिनट से भी कम रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में कंपनी 7-8 बड़े शहरों में इस सर्विस को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी ने करीब 1000 बड़े शहरों का टारगेट रखा है।

एक साल बाद रि-एंट्री:

रिलायंस कंपनी का भारतीय बाजार में काफी प्रभाव देखने को मिलता है। जिस भी सेक्टर में रिलायंस कंपनी कदम रखती है, वहां तहलका मचा देती है। क्विक कॉमर्स मार्केट में भी जियो मार्ट ने पहले शुरुआत की थी। लेकिन एक साल पहले ही कंपनी ने इस सर्विस को बंद कर दिया था। इसके बाद Blinkit, BigBasket, Instamart और Zepto जैसी कंपनियों ने अपना मार्केट बना लिया। अब एक साल बाद फिर से रिलायंस की जियो मार्ट रि-एंट्री देखने को मिलेगी।

30 मिनट में डिलीवर होगा सामान!

बता दें जियो मार्ट अपनी इस सर्विस के जरिए लोगों को सिर्फ 30 मिनट में सामान डिलीवर करेगी। पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच ऎसी सर्विस की डिमांड काफी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी सिर्फ ग्रॉसरी ही डिलीवर करेगी। लेकिन कुछ समय बाद में दूसरे सेक्टर में भी इसका एक्सपैंड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: RBI ने ब्रिटेन से वापस मंगाया 100 टन सोना, जानिए भारतीय रिज़र्व बैंक के पास कितना सोना..?

Tags :
Blinkitblinkit zomatojiomartjiomart couponjiomart delhijiomart delivery chargesjiomart delivery timejiomart delivery trackingjiomart NoidaJioMart Quick Delivery hindi newsJioMart Quick Delivery latest newsJioMart Quick Delivery news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article