LPG Cylinde Price: कम हुई कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत, चुनाव नतीजों से पहले जनता को बड़ा तोहफा
LPG Cylinde Price: एक तरफ जहां देश में सातवें चरण के लिए मतदान चल रहा है। वहीं, आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। हर महीने की एक तारीख को तेल विपणन कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinde Price) की कीमत में बदलाव करतीं हैं। ऐसे में एक जून यानी आज कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। होटल-ढाबों पर काम में लिए जाने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में शनिवार को 69.50 रुपए की कटौती हुई है।
चुनाव नतीजों से पहले जनता को बड़ा तोहफा:
बता दें हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है। इस बार भी जनता की उम्मीदों के मुताबिक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट हुई है। एक जून यानी आज से एलपीजी सिलेंडर की संशोधित दरें लागू होगी। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में चुनाव से पहले कहीं ना कहीं जनता को महंगाई से मामूली राहत मिली है। आने वाले समय में कयास लगाए रहे हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी कमी देखने को मिल सकती है।
लगातार तीसरे महीने कम हुए दाम:
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में पिछले कई महीनों से कटौती देखने को मिल रही है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,676 रुपए हो गई है। इससे पहले मई के महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल सिलेंडर में 19 रुपए की कमी दर्ज की गई जबकि अप्रैल महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम हुए थे।
बड़े शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत
1. दिल्ली - 1,676 रुपए
2. कोलकाता - 1,787 रुपए
3. मुंबई - 1,629 रुपए
4. चेन्नई - 1,840 रुपए
ये भी पढ़ें: RBI ने ब्रिटेन से वापस मंगाया 100 टन सोना, जानिए भारतीय रिज़र्व बैंक के पास कितना सोना..?