मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rule Changing from 1st June: गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, एक जून से बदल जाएंगे कई नियम

Rule Changing from 1st June: देशभर में एक जून से कई नियम बदल जाएंगे। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। इसमें बैंक से लेकर क्रेडिट कार्ड तक में बदलाव (Rule Changing from 1st June) देखने को मिलेंगे। हर महीने...
05:03 PM May 31, 2024 IST | Surya Soni

Rule Changing from 1st June: देशभर में एक जून से कई नियम बदल जाएंगे। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। इसमें बैंक से लेकर क्रेडिट कार्ड तक में बदलाव (Rule Changing from 1st June) देखने को मिलेंगे। हर महीने कई वित्तीय बदलाव देखने को मिलते हैं जिनका असर सड़क से लेकर रसोई घर तक देखने को मिलता है। बता दें कि एक जून यानी कल से एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो जाएगा।

1. एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड में होगा ये बदलाव:

बता दें 1 जून से एसबीआई के कई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हो जाएंगे। अगर आपके पास AURUM, SBI Card ELITE, SBI Card ELITE Advantage, SBI Card Pulse के क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में एक जून से बदलाव करने जा रही है। इस दिन से कुछ क्रेडिट कार्ड पर सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।

2. गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव:

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में 1 जून को गैस सिलेंडर की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बता दें मई महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। अब जून महीने में भी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की उम्मीद की जा रही है।

3. जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे:

आरबीआई हर साल बैंक हॉलिडे का कैलेंडर जारी करती है। इसको लेकर आरबीआई ने जून महीने को लेकर भी छुट्टियों का एलान कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अगले महीने (जून) में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में आपके जरुरी काम जल्द से जल्द निपटा लेवें ताकि बैंक हॉलिडे के चलते आपका कोई आवश्यक कार्य अटके नहीं...

फ्री कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट:

फिलहाल UIDAI द्वारा लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा दी जा रही है। यह फ्री सर्विस 14 जून तक मान्य है। लेकिन इसके बाद 15 जून से अगर आप आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव यानी नाम, पता, लिंग, फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा।

ये भी पढ़ें: RBI ने ब्रिटेन से वापस मंगाया 100 टन सोना, जानिए भारतीय रिज़र्व बैंक के पास कितना सोना..?

Tags :
1 जून से बदल जाएंगे ये नियमaadhar card updatebank holidays in juneLPG Cylinder PriceNew Driving License RulesRules changed from JuneRules Changing From JuneRules Changing From June 1आधार कार्डआधार कार्ड अपडेटएलपीजी गैस सिलेंडरड्राइविंग लाइसेंसबैंक हॉलिडे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article