मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अनमैरिड कपल्स को नहीं मिलेगा Oyo में कमरा, नए नियम हुए लागू

OYO के नए नियमों के अनुसार अब अनमैरिड कपल्स को इन होटल्स में रूम नहीं मिल सकेगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।
03:06 PM Jan 05, 2025 IST | MP First

Oyo Check in Policy: OYO ने कमरा बुक करने के लिए नए नियम लागू करने की घोषणा की है। इन नियमों के अनुसार अब हर किसी कपल को इन होटल्स में रूम नहीं मिल सकेगा। कंपनी ने अपने नए नियमों के बारे में सभी होटलों को जानकारी देते हुए कुछ बातों का ध्यान रखने का निर्देश दिया है। नए नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लागू कर दिए गए हैं। जल्द ही इन्हें बाकी शहरों में भी लागू किया जाएगा।

विवाहित कपल्स और परिवार को ही मिलेंगे रुम्स

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब OYO में अनमैरिड कपल्स (जिनका विवाह नहीं हुआ है) रूम बुक नहीं करवा सकेंगे। केवल शादीशुदा कपल्स और परिवार के लोगों को ही चेक-इन की परमिशन दी जाएगी। इसके लिए भी उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। रूम बुक करवाते समय कपल्स को मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे, उसके बाद ही उन्हें होटल में एंट्री मिलेगी। नए नियम मेरठ में तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

इसलिए लागू हुए नए नियम

पिछले कुछ समय से इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि OYO होटल्स में अनमैरिड कपल्स को घंटों के हिसाब से कमरे दिए जा रहे थे। इससे समाज में गलत संदेश जाने की बात भी कही जा रही थी। कुछ जगहों पर स्थानीय निवासियों ने OYO होटल्स में अनमैरिड कपल्स के लिए चेक-इन न करने देने की अपील भी कोर्ट में दायर की हुई है। ऐसे में कंपनी ने अपनी साख बचाने और विवादों से बचने के लिए ही नए नियम (Oyo Check in Policy) लागू करने की पहल की। जो होटल्स इन नियमों को नहीं मानेंगे, उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

जल्द आईपीओ लाएगी OYO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओयो (Oyo Check in Policy) जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी मार्च में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी ने सेबी में डॉक्यूमेंट्स जमा करा दिए हैं और आईपीओ का इश्यू साइज लगभग 8000 करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

अब EMI से भी चुका सकेंगे Gold Loan, रिजर्व बैंक लागू करेगा नए नियम

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Career in Stock Market: शेयर बाजार में बनाएं कॅरियर, लाखों हर महीने कमाएं

Tags :
mp firstMP First NewsOraval StaysOyo HotelsOyo PoliciesUnmarried couple in Oyoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article