मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pulses Price: जनता के लिए राहत भरी खबर!, दालों के दामों में कटौती के संकेत

Pulses Price: पिछले काफी समय से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। अच्छे मानसून के चलते अगले कुछ समय में दालों के दाम (Pulses Price) में कटौती होने के संकेत मिल...
12:10 PM Jun 15, 2024 IST | Surya Soni

Pulses Price: पिछले काफी समय से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। अच्छे मानसून के चलते अगले कुछ समय में दालों के दाम (Pulses Price) में कटौती होने के संकेत मिल रहे है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव के मुताबिक अरहर, चना और उड़द दाल सहित प्रमुख दालों की कीमतें जुलाई के अंत से कम होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में रसोई खर्चे में कुछ कमी के आसार बन गए हैं।

दालों का आयात भी बढ़ेगा:

बता दें दालों की अच्छी पैदावार के संकेत के बीच लोगों को कुछ राहत मिलती नज़र आ रही है। अगले महीने के अंत तक दालों की मार्केट में प्राइस कम हो सकती है। इसके पीछे देश में दालों की अच्छी पैदावार के साथ अन्य देशों से दालों का आयात बढ़ने से उपलब्धता में वृद्धि के चलते कीमतों में कमी आएगी। दालों की कीमतें पिछले छह महीनों से स्थिर हैं, लेकिन पिछले भाव से काफी अधिक हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों को दालों की रेट में कमी देखने को मिल सकती है।

दाल की उपज भी बढ़ने के आसार:

बता दें सरकार भी कृषि क्षेत्र में पिछले काफी समय से विशेष ध्यान दे रही है। किसान भी नई-नई तकनीक के जरिए खेत में पैदावार बढ़ाने का प्रयास करते हैं। अच्छे मानसून, औसत से अधिक बारिश की उम्मीद है। बाजार में दालों की अच्छी कीमत के चलते इस बार किसानों ने दालों की उपज पर काफी ध्यान दिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार अरहर दाल की खुदरा कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल उत्पादक देश:

भारत दुनिया में दाल का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है। भारत में बड़ी मात्रा में दाल का सेवन किया जाता है। पिछले 5-6 सालों में भारत ने दलहन उत्पादकता को 140 लाख टन से बढ़ाकर 240 लाख टन से ज्यादा कर लिया है। दाल उत्पादन की इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी के पीछे कहीं ना कहीं सरकार का योगदान भी है। दालों की मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब रहती है।

ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव

Tags :
breaking business newsbusiness newsbusiness news in hindibusiness samacharDepartment of Consumer Affairs datalatest business newsPrice of pulsespulsespulses pricePulses Price hindi newsPulses Price latest newspulses prices in indiaबिजनेस न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article