मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

लोगों को मिली महंगाई से राहत!, खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.31 प्रतिशत तक पहुंची

Retail inflation: देश में केंद्र सरकार मंहगाई से लोगों को निजात देने के लिए कई प्रयास कर रही हैं। हाल ही में बजट में भी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का फैसला लिया गया था। अब आम जनता...
09:17 PM Feb 12, 2025 IST | Akbar Mansuri

Retail inflation: देश में केंद्र सरकार मंहगाई से लोगों को निजात देने के लिए कई प्रयास कर रही हैं। हाल ही में बजट में भी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का फैसला लिया गया था। अब आम जनता के लिए एक और बड़ी खुशखबरी हैं। जनवरी महीने में लोगों को महंगाई (Retail inflation) से काफी राहत मिली हैं। ये खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े बता रहे हैं। खुदरा मुद्रास्फीति दर जनवरी में 4.31 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि इससे पहले खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.22 प्रतिशत पर थी।

खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट

जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट से आम जनता को बड़ी राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है। बता दें ग्रामीण मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.76 प्रतिशत की तुलना में जनवरी में घटकर 4.64 प्रतिशत रह गई, जबकि शहरी मुद्रास्फीति पिछले महीने के 4.58 प्रतिशत की तुलना में घटकर 3.87 प्रतिशत रही। इससे पहले बजट के दौरान लोगों को बड़ी राहत मिली थी। बजट में सरकार ने उपभोग बढ़ाने के लिए आयकर में बड़ी कटौती का एलान किया था, जिसमें 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है।

क्या हैं खुदरा महंगाई दर..?

खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट से लोगों में महंगाई से राहत मिलने की संभावना बढ़ गई हैं। लेकिन इससे पहले आपको खुदरा महंगाई दर के बारे में जानना होगा और कैसे ये महंगाई के लिए बड़ा कारक मानी जाती हैं। आपको बता दें कि खुदरा महंगाई दर उस दर को कहते हैं, जिससे रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान और सेवाओं की कीमतों में वृद्धि होती है। इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मापा जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक की बड़ी जिम्मेदारी

बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी में 6.02 प्रतिशत रही, जो दिसंबर में 8.39 प्रतिशत तथा एक वर्ष पूर्व इसी माह में 8.3 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर बनी रहे।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
Consumer Price IndexCPIcpi data feb 2025CPI January 2025InflationInflation newsRetail Inflationretail inflation rateखुदरा महंहगाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article