मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

September Bank Holiday List: सितंबर में सिर्फ 15 दिन खुलेंगे बैंक, आप भी यहां देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

September Bank Holiday List: बैंक कर्मियों के लिए सितंबर माह खास खुशखबरी लेकर आ रही है। सितंबर माह की शुरूआत ही छुट्टी से हो रही है और पूरे महीने में जमकर छुट्टियां (September Bank Holiday List) आने वाली हैं। ऐसे...
06:58 PM Aug 28, 2024 IST | MP First

September Bank Holiday List: बैंक कर्मियों के लिए सितंबर माह खास खुशखबरी लेकर आ रही है। सितंबर माह की शुरूआत ही छुट्टी से हो रही है और पूरे महीने में जमकर छुट्टियां (September Bank Holiday List) आने वाली हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई जरूरी काम हो तो यह खबर जरुर देख लें ताकि आपको वहां जाकर निराश न होना पड़े।

सितंबर में आएंगे कई त्योहार

इस बार सितंबर का महीना रविवार (1 सितंबर 2024) से शुरू होगा। पूरे महीने में पांच रविवारों के अवकाश आएंगे। रविवार के अलावा दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी रहेंगी। इसके साथ ही अगले माह गणेश चतुर्थी और बारावफात जैसे कई त्योहार भी आ रहे हैं जिनके चलते ऑफिस बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस संबंध में सितंबर होलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है। आरबीआई के होलीडे कैलेंडर के अनुसार अगले माह बैंक सिर्फ 15 दिन ही खुलेंगे। अगले माह आने वाली सभी छुट्टियों की लिस्ट यहां भी दी गई है।

सितंबर माह में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (September Bank Holiday List)

1 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर को तिरुभव तिथि होने के कारण गुवाहाटी में बैंकों का अवकाश रहेगा।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का अवकाश होने के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में बैंक बंद रहेंगे।
8 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने की वजह से सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
15 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
16 सितंबर को बारावफात के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, दिल्ली, रांची सहित कई जगहों पर बंद बंद रहेंगे।
17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के चलते गंगटोक एवं रायपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
18 सितंबर को बैंक पंग-लहबसोल के कारण गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा।
20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर को श्रीनारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि-तिरुवनंतपुरम में बैंकों का अवकाश रहेगा।
22 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बंद बंद रहेंगे।
23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह का जन्मदिन होने के काऱण जम्मू-कश्मीर में बैंकों का अवकाश रहेगा।
28 सितंबर को माह का चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

बैंकों में ऑनलाइन करवा सकेंगे ये काम

आधुनिक तकनीक के इस दौर में बहुत से काम बैंक गए बिना भी हो सकते हैं। आप भी बैंकों की छुट्टी वाले दिन इन कामों को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे किसी दूसरे को पैसे ट्रांसफर करना, ईएमआई जमा करवाना। इसके अलावा सभी बैंकों के अपने ऐप भी हैं जिनके जरिए आप बैंकों से जुड़े बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

बस ये 5 काम कर लें, फिर किसी भी Bank में तुरंत मिलेगा Loan

Unified Pension Scheme: नई पेंशन स्कीम से सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज, अब मिलेंगे इतने पैसे

Tags :
Bank Closedbank holidayBank Holiday List September 2024Bank Holiday NewsBank Holidays in September 2024Bank Holidays SeptemberBara Vafat Bank HolidayGanesh Chaturthi Bank HolidayHolidays of Bankmp firstMP First NewsRBI Bank Holiday ListSeptember Bank Holiday Listएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गणेश चतुर्थी छुट्टीबैंक हॉलिडेबैंकों का अवकाशसितंबर में बैंकों की छुट्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article